सीतामढ़ी:बिहार के सीतामढ़ी में तीन डकैत की गिरफ्तारी की गई. पुलिस ने यह कार्रवाई भारत नेपाल की सीमा पर पिछले दिनों सोनवर्षा थाना क्षेत्र में पैक्स अध्यक्ष के घर में डकैती मामले में की. गिरफ्तार तीनों डकैतों के पास से दो देसी कट्टा, चार कारतूस, दो मोबाइल फोन, एक बाइक व 26 हजार नकद बरामद की है. इसकी जानकारी सीतामढ़ी एसपी मनोज कुमार तिवारी ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस में दी.
यह भी पढ़ेंःसीतामढ़ी में पैक्स अध्यक्ष के घर डकैती, परिवार को बंधक बनाकर 8 लाख की लूट
सीतामढ़ी में तीन डकैत गिरफ्तारः एसपी मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि सोनवर्षा थाना के पटोरवा गांव निवासी भरत राय के पुत्र प्रदीप कुमार, बथनाहा थाना के बलहीन गांव निवासी ईमाम नदाफ के पुत्र मो. निजाम, व हाशिम मंशुरी के पुत्र मो शफीक मंशुरी की गिरफ्तारी की गई है. सोनवर्षा थाना के जयनगर गांव निवासी पैक्स अध्यक्ष सिकिल महतो के घर में 3 जुलाई की रात 4-5 की संख्या में बदमाशों ने डकैती की थी.
बेचे गए मोबाइल से हुआ खुलासाः सदर डीएसपी सुबोध कुमार के नेतृत्व में SIT का गठन कर घटना में शामिल बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी. पुलिस को लूट के मोबाइल की EMI को रन कराया तो पता चला कि मोबाइल बेला के मझौलिया गांव निवासी छोटेलाल कुमार के पास है. पुलिस ने छोटेलाल के पास से मोबाइल बरामद कर पूछताछ की तो पता चला उसने प्रदीप कुमार से खरीदा है. पुलिस को पता चला कि बदमाश अपने सहयोगियों के साथ सोनवर्षा के दोस्तियां में किराए के मकान में रहता है.
एक डकैत भागने में सफलः सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर तीन बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. एक बदमाश भागने में सफल रहा. पुलिस फरार बदमाश कि गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. एसपी मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि छापेमारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी व जवानों को पुरस्कृत किया जाएगा. सभी टीम के सदस्यों ने जिले के लिए अच्छा काम किया है. टीम में शामिल डीएसपी सदर सुबोध कुमार, सोनवर्षा थानाध्यक्ष सुचित्रा कुमारी, एसआई चन्द्रभुषण सिंह, सीपाही कन्हैया लाल, सत्येन्द्र कुमार व राजू कुमार शामिल थे.
"3 जुलाई की रात पैक्स अध्यक्ष सिकिल महतो के घर में डकैती हुई थी. इस मामले में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए तीन डकैत को गिरफ्तार किया है. एक छापेमारी के दौरान फरार हो गया है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. तीनों के पास से दो देसी कट्टा, चार कारतूस, दो मोबाइल फोन, एक बाइक व 26 हजार नकद बरामद हुआ है."-मनोज कुमार तिवारी, एसपी, सीतामढ़ी