सीतामढ़ी: बिहार में लगातार बढ़ रही अपराधिक घटनाओं पर रोकथाम लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. पुलिस छापेमारी अभियान चलाकर अपराधियों को दबोचने में लगी हुई है. इसी क्रम में सीतामढ़ी पुलिस को भी एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने कुख्यात हथियार सप्लायर को बिहार के मुंगेर जिले से गिरफ्तार करने में सफलता पाई है.
एसडीपीओ सदर राम कृष्णा ने दी जानकारी: मिली जानकारी के अनुसार, सीतामढ़ी एसपी मनोज कुमार तिवारी द्वारा गठित टीम ने यह गिरफ्तारी की है. सीतामढ़ी सहित कई जिलों में कुख्यात पर कई अपराधिक मामले भी दर्ज है. मामले की जानकारी एसडीपीओ सदर राम कृष्णा ने दी है.
जिले में करता था हथियारों की सप्लाई: मामले को लेकर एसडीपीओ सदर रामकृष्णा ने मंगलवार की देर शाम अपने कार्यालय कक्ष में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सुप्पी थाना क्षेत्र के राजपुर रतनपुर गांव निवासी उपेंद्र सिंह के पुत्र पिंटू सिंह पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज है. पिंटू लगातार मुंगेर से हथियार लाकर अपराधियों के बीच उसकी सप्लाई करता था.
"पिंटू का ससुराल मुंगेर जिले में है. पुलिस की दबीश के बाद पिंटू अपने ससुराल मुंगेर जिले में जाकर छिप गया था, जिसकी भनक पुलिस को मिली और पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुंगेर से पिंटू को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है." - रामकृष्णा, एसडीपीओ सदर