बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंगेर से लेकर नेपाल तक के अपराधियों को हथियार सप्लाई करता था कुख्यात पिंटू, सीतामढ़ी पुलिस ने किया गिरफ्तार

Sitamarhi Top Criminal Pintu Singh Arrested: सीतामढ़ी पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने जिले के हथियार सप्लायर कुख्यात पिंटू सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. पिंटू सिंह को मुंगेर जिले से दबोचा गया है. बता दें कि वह जिले के टॉप 10 अपराधियों की सूची में शामिल था.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 20, 2023, 12:25 PM IST

सीतामढ़ी: बिहार में लगातार बढ़ रही अपराधिक घटनाओं पर रोकथाम लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. पुलिस छापेमारी अभियान चलाकर अपराधियों को दबोचने में लगी हुई है. इसी क्रम में सीतामढ़ी पुलिस को भी एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने कुख्यात हथियार सप्लायर को बिहार के मुंगेर जिले से गिरफ्तार करने में सफलता पाई है.

एसडीपीओ सदर राम कृष्णा ने दी जानकारी: मिली जानकारी के अनुसार, सीतामढ़ी एसपी मनोज कुमार तिवारी द्वारा गठित टीम ने यह गिरफ्तारी की है. सीतामढ़ी सहित कई जिलों में कुख्यात पर कई अपराधिक मामले भी दर्ज है. मामले की जानकारी एसडीपीओ सदर राम कृष्णा ने दी है.

जिले में करता था हथियारों की सप्लाई: मामले को लेकर एसडीपीओ सदर रामकृष्णा ने मंगलवार की देर शाम अपने कार्यालय कक्ष में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सुप्पी थाना क्षेत्र के राजपुर रतनपुर गांव निवासी उपेंद्र सिंह के पुत्र पिंटू सिंह पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज है. पिंटू लगातार मुंगेर से हथियार लाकर अपराधियों के बीच उसकी सप्लाई करता था.

"पिंटू का ससुराल मुंगेर जिले में है. पुलिस की दबीश के बाद पिंटू अपने ससुराल मुंगेर जिले में जाकर छिप गया था, जिसकी भनक पुलिस को मिली और पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुंगेर से पिंटू को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है." - रामकृष्णा, एसडीपीओ सदर

नेपाल के अपराधियों को भी देता था हथियार: गिरफ्तार कुख्यात अपराधी पिंटू सिंह पड़ोसी देश नेपाल के अपराधियों के बीच भी हथियारों की सप्लाई करता था. सीमावर्ती क्षेत्र में जाकर पिंटू नेपाल के अपराधियों को हथियार देता था. पिंटू का नेटवर्क नेपाल ही नहीं बल्कि नॉर्थ बिहार के कई अपराधियों के बीच थी.

पूछताछ के बाद भेजा गया जेल:वहीं, पूछताछ के बाद पिंटू ने पुलिस के समक्ष अपनी अपराधी घटनाओं के साथ-साथ वह किस तरह के हथियार अब तक सप्लाई कर चुका है यह भी बता चुका है. पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया है. जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

जिले के टॉप 10 अपराधियों की सूची में शामिल: पिंटू सिंह को सीतामढ़ी पुलिस ने मुंगेर जिले से गिरफ्तार किया. पिंटू पर जिले में दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज है. पिंटू अपराधियों को हथियार सप्लाई करता था. वह अपने ससुराल मुंगेर जिले से हथियार लाकर सीमावर्ती क्षेत्रों में जाकर अपराधियों के बीच हथियार सप्लाई करता था. पूछताछ के बाद पिंटू को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा जा रहा है.

इसे भी पढ़े- गोपालगंज पुलिस ने कुख्यात अपराधी मंटू को किया गिरफ्तार, जिले के टॉप 10 क्रिमिनल की लिस्ट में था शामिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details