बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Sitamarhi Crime: बेटा निकला कातिल, जमीन के लिए सौतेले पिता की ली थी जान.. हिरासत में आरोपी - ETV Bharat Bihar

सीतामढ़ी पुलिस ने पिता की हत्या के आरोप में सौतेले बेटे को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है. उसने पूछताछ के दौरान बताया कि जमीन के लिए उसने इस वारदात को अंजाम दिया था.

सीतामढ़ी में सौतेले बेटे ने पिता की हत्या कर दी
सीतामढ़ी में सौतेले बेटे ने पिता की हत्या कर दी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 9, 2023, 4:07 PM IST

सीतामढ़ी: बिहार केसीतामढ़ी में बुजुर्ग की हत्याका खुलासा हो गया है. सौतेले बेटे ने ही पिता की हत्या कर दी थी. पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया है. प्रशिक्षु आईपीएस दीक्षा कुमारी और सीडीपीओ पुपरी विनोद कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पिछले दिनों हरदिया पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 6 में जिस शख्स की चाकू गोदकर हत्या की गई थी, आरोपी उसका सौतेला बेटा है.

ये भी पढ़ें: Bihar Crime: सीतामढ़ी में बदमाशों ने पुजारी को मारी गोली, इलाज के दौरान मौत

"पिता की हत्या में शामिल मुख्य आरोपी मोहम्मद अब्बास को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बीते 2 सितंबर को इदरीश शाह के पुत्र मुस्ताक शाह की हत्या कर दी गई थी. शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया था. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी थी. तफ्तीश के दौरान पता चला कि सौतेले बेटे ने ही उसकी हत्या की थी"-दीक्षा कुमारी, प्रशिक्षु आईपीएस

जमीन विवाद में पिता की हत्या:प्रशिक्षु आईपीएस दीक्षा कुमारी ने बताया कि घटना की जांच के क्रम में मृतक के सौतेले पुत्र मोहम्मद अब्बास को सीतामढ़ी के मेंसौल ओपी क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ के क्रम में आरोपी ने अपने सौतेले पिता की हत्या करने की बात स्वीकार कर ली है. अब्बास की निशानदेही पर धारदार चाकू बरामद कर लिया गया है. दीक्षा कुमारी ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया था.

क्या है मामला?:दरअसल, 2 सितंबर को पुपरी थाना क्षेत्र के हरदिया पंचायत के वांड नंबर 6 में एक शख्स की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी. आरोप उसके सौतेले बेटे पर लगा था. बाद में पुलिस ने छानबान शुरू की तो आरोप सच साबित हुआ. अब आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details