बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Sitamarhi Crime: कलयुगी मां ने बेटों के साथ मिलकर बेटी का गला दबाया, घर के आंगन में दफनाया शव

सीतामढ़ी में एक मां ने बेटों के साथ मिलकर अपनी बेटी को मौत के घाट उतार दिया. हत्या प्रेम प्रसंग में किए जाने की बात सामने आई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

मां ने प्रेम प्रसंग में बेटी की हत्या की
मां ने प्रेम प्रसंग में बेटी की हत्या की

By

Published : Jul 24, 2023, 2:36 PM IST

सीतामढ़ीःबिहार के सीतामढ़ी में एक कलयुगी मां ने अपनी बेटी के प्रेम प्रसंग से नाराज होकर उसे मौत की नींद सुला दिया. इस खौफनाक काम में महिला के बेटे ने भी उसका साथ दिया. घटना जिले के परसौनी थाना क्षेत्र की है, पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.

ये भी पढ़ेंःSitamarhi Crime : वो चीखती रही 'मैं बेकसूर हूं'.. पेड़ से बांधकर बच्चा चोरी के आरोप में महिला को पीटा

प्रेम विवाह करना चाहती थी युवती:सीतामढ़ी मेंएक कलयुगी मां और उसके बेटों ने मिलकर लड़की की सिर्फ इसलिए हत्या कर दी क्योंकि वो किसी लड़के से प्रेम करती थी. स्थानीय लोगों ने बताया कि युवती अपने प्रेमी से प्रेम विवाह करना चाहती थी. परिवार वालो ने इसे प्रेम संबंध को तोड़ने के लिए युवती पर बहुत दबाव बनाया लेकिन युवती अपनी जिद पर अड़ी रही. घटना से नाराज युवती की मां और उसके दो बेटों ने युवती की गला दबाकर हत्या कर दी.

गांव वालों ने मां को किया पुलिस के हवाले: इतना ही नहीं घटना की जानकारी किसी को न हो सके इसको लेकर शव को अपने आंगन में ही दफना दिया. लेकिन स्थानीय ग्रामीणों को इस हत्याकांड की भनक मिल गई. तब लोगों ने महिला को पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया जबकि दोनों हत्यारे भाई फरार हो गए. स्थानीय लोगों के द्वारा मां को पुलिस के हवाले दे दिए जाने के बाद पुलिस लगातार भाइयों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.

पुलिस मामले की छानबीन में जुटी:स्थानीय थाना अध्यक्ष ने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है. जल्द ही मामले में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. जबकि मां को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया है.

"मां को गिरफ्तार कर लिया गया है. बेटों की तालाश जारी है. प्रेम प्रसंग का मामला है. छानबीन की जा रही है"- थाना अध्यक्ष,परसौनी

ABOUT THE AUTHOR

...view details