सीतामढ़ी:बिहार के सीतामढ़ी में मंगलवार की सुबह बाइक सवार बदमाशों ने अचानक फायरिंग कर दी. बदमाशों ने मॉर्निंग वॉक पर निकले दो लोगों से स्नैचिंग के दौरान गोली मार दी. सुबह-सुबह हुई फायरिंग से पूरा इलाका दहल उठा. फायरिंग के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. वहीं, स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें-सीतामढ़ी में महिला पर फायरिंग, पुलिस की मुखबिरी करने के शक में बदमाश ने चलाई गोली
बदमाशों ने छिनतई के दौरान मारी गोली: पूरा मामला जिले के पुपरी थाना क्षेत्र के नागेश्वर बाजार के पास की है. जहां दो व्यवसायी से लूट के दौरान बदमाशों ने गोली मार दी. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. इधर, फायरिंग के बाद से इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है.
दो व्यवसाई को मारी गोली:मंगलवार की सुबह पुपरी थाना क्षेत्र के नागेश्वर नाथ मंदिर चौक के समीप अपराधियों ने मॉर्निंग वॉक पर निकले दीपक ज्वेलर्स के प्रोपराइटर दीपक कुमार और सुरेश मिठाई के प्रोपराइटर सुरेश कुमार शाह से चैन स्कैनिंग की घटना को अंजाम दिया. वहीं विरोध करने पर बाइक सवार अपराधियों ने सुरेश और दीपक को ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए.
घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में कराया गया भर्ती:स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को इलाज के लिए पुपरी अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुपरी थाना पुलिस पहुंचकर घटना की छानबीन में जुट गई है. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ पुपरी विनोद कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन की.
"अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर नानपुर सहित अन्य मार्गों की घेराबंदी कर छानबीन की जा रही है. अपराधी पल्सर बाइक पर सवार थे और उन्होंने हैमलेट लगा रखा था. सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल जा रहा है. जल्द ही अपराधियों को चिन्हित कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा."- विनोद कुमार, एसडीपीओ, पुपरी