सीतामढ़ी : बिहार के सीतामढ़ी में अपहरण का मामला सामने आया था. कुछ दिन पहले सहियारा थाना क्षेत्र के एक गांव से एक शख्स का बीते दिनों अपराधियों ने अपहरण कर लिया था. इस दौरान जाते-जाते अपराधियों ने अपहृत की बेटी से कहा था कि "बाप चाहिए तो हवेली पर आ जाना.." साथ ही अपहृत व्यक्ति की पत्नी को भी इस दौरान धारदार हथियार से वारकर घायल कर दिया था. इसी मामले में अपहृत की बरामदगी हुई है.
ये भी पढ़ें :Sitamarhi Crime: युवती का अपहरण करने आए बदमाशों ने पिता को उठाया, पीड़िता से कहा- 'बाप चाहिए तो हवेली पर आ जाना'
'आंख खुली तो नेपाल में था' :अपहृत ने बताया कि कुछ दिन पहले मैं अपने घर में सोया था. तभी आपसी दुश्मनी के कारण कुछ लोगों ने मुझे कपड़ा में रखकर कुछ सूंघा दिया और आंख पर पट्टी बांधकर लेकर चले गए. मुझे कुछ पता नहीं है कि मेरे साथ क्या हुआ. जब मुझे होश आया तो मेरी आंख पर पट्टी बंधी थी. मैंने पट्टी हटाई तो खुद को नेपाल में पाया. पुलिस ने जब अपहृत को बरामद कर कोर्ट में 164 का बयान दर्ज करवाया तो उसने यही कहा.