बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Sitamarhi News : सीतामढ़ी से अपहृत शख्स नेपाल में मिला, बेटी को उठाने आए बदमाश पिता को ले गए थे साथ - ईटीवी भारत न्यूज

सीतामढ़ी से अपहृत आदमी नेपाल से बरामद हुआ है. दरअसल, कुछ दिन पहले एक शादी की नीयत से युवती का अपहरण करने पहुंचे कुछ बदमाश लड़की के बदले उसके पिता को उठा लिया था. बाद में पुलिस की दबिश के कारण उसे नेपाल में छोड़ दिया. पढ़ें पूरी खबर..

सहियारा थाना सीतामढ़ी
सहियारा थाना सीतामढ़ी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 14, 2023, 3:21 PM IST

सीतामढ़ी : बिहार के सीतामढ़ी में अपहरण का मामला सामने आया था. कुछ दिन पहले सहियारा थाना क्षेत्र के एक गांव से एक शख्स का बीते दिनों अपराधियों ने अपहरण कर लिया था. इस दौरान जाते-जाते अपराधियों ने अपहृत की बेटी से कहा था कि "बाप चाहिए तो हवेली पर आ जाना.." साथ ही अपहृत व्यक्ति की पत्नी को भी इस दौरान धारदार हथियार से वारकर घायल कर दिया था. इसी मामले में अपहृत की बरामदगी हुई है.

ये भी पढ़ें :Sitamarhi Crime: युवती का अपहरण करने आए बदमाशों ने पिता को उठाया, पीड़िता से कहा- 'बाप चाहिए तो हवेली पर आ जाना'

'आंख खुली तो नेपाल में था' :अपहृत ने बताया कि कुछ दिन पहले मैं अपने घर में सोया था. तभी आपसी दुश्मनी के कारण कुछ लोगों ने मुझे कपड़ा में रखकर कुछ सूंघा दिया और आंख पर पट्टी बांधकर लेकर चले गए. मुझे कुछ पता नहीं है कि मेरे साथ क्या हुआ. जब मुझे होश आया तो मेरी आंख पर पट्टी बंधी थी. मैंने पट्टी हटाई तो खुद को नेपाल में पाया. पुलिस ने जब अपहृत को बरामद कर कोर्ट में 164 का बयान दर्ज करवाया तो उसने यही कहा.

"आंख खुलने पर जब खुद को नेपाल में पाया तो मैंने स्थानीय पुलिस से संपर्क किया. इसके बाद वहां की पुलिस ने परिजनों को सूचना दी. तब जाकर सहियारा थाना की पुलिस वहां पहुंचकर मुझे यहां लेकर आई".- अपहृत

क्या है मामला :अपहृत व्यक्ति की बेटी से उसके गांव का ही एक युवक शादी करना चाहता है. इसी को लेकर आरोपी और अपहृत व्यक्ति के परिवार के बीच विवाद चल रहा था. इसी बीच 5 सितंबर को आरोपी कुछ लोगों के साथ युवती के अपहरण की नीयत से पहुंचा था और परिवार वालों से मारपीट भी की थी. इस दौरान आरोपी युवक युवती के अपहरण में असफल होने पर उसके पिता को ही उठा लिया था.

"164 के बयान के बाद कोर्ट के आदेश पर सुरेंद्र सिंह को परिजनों के हवाले कर दिया गया. अपहृत ने जो बात न्यायालय को बताई, वही पुलिस वालों को भी बताया है. प्राथमिकी में जो आरोपी है. उनकी गिरफ्तारी को लेकर लगातार पुलिस छापेमारी कर रही है. जल्द ही उनकी भी गिरफ्तारी कर ले जाएगी".-राजेश कुमार, थानाध्यक्ष, सहियारा

ABOUT THE AUTHOR

...view details