बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अधवारा नदी के किनारे मिला शव, घटनास्थल से नेपाली शराब और ग्लास बरामद - सीतामढ़ी में मजदूर का शव बरामद

बिहार के सीतामढ़ी (crime in Sitamarhi) में पुपरी थाना क्षेत्र के सूर्य पट्टी गांव के पास एक युवक का शव बरामद हुआ है. जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. पढ़ें पूरी खबर...

शव मिला
शव मिला

By

Published : Nov 20, 2022, 3:39 PM IST

सीतामढ़ी: बिहार में मद्य निषेध कानून लागू है. लेकिन शराब पीकर मरने वालों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला सीतामढ़ी (Sitamarhi crime news) जिले के पुपरी थाना क्षेत्र के सूर्य पट्टी गांव के नजदीक बहने वाली अधवारा नदी के किनारे का है. जहां एक मजदूर का शव मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई. शव बरामद होने के बाद आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी

ये भी पढ़ें-सीतामढ़ी में डबल मर्डर: कमरे में सोए बुजुर्ग दंपति की हत्या, धारदार हथियार से काटा

शराब पीने के दौरान हुई हत्या: मृतक की पहचान रामनगर बेदौल पंचायत के हिरोली गांव निवासी 45 वर्षीय मोहम्मद मेजिबुहरान के रूप में की गई है. घटनास्थल से पुलिस ने नेपाली सोफी शराब का पाउच तीन गिलास बरामद किया है. वहीं पुलिस ने मृतक के चप्पल को बांध और से बरामद किया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. बताया जा रहा है कि मृतक के साथ दो अन्य व्यक्ति जो शराब पी रहा था उसकी पहचान की जा रही है.

मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी:घटना की जानकारी मिलते ही पुपरी थाना अध्यक्ष पुलिस बल के साथ सूर्य पट्टी गांव स्थित बहने वाली अधवारा नदी के किनारे पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि हत्या या आत्महत्या के मामले की छानबीन की जा रही है. जल्दी मामले का उद्भेदन कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें-भागलपुर में डबल मर्डर, सरेआम चाचा-भतीजे को गोलियों से भूना

ABOUT THE AUTHOR

...view details