बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Sitamarhi Crime : पोखर से युवती का शव बरामद, प्रेम प्रसंग में हत्या का लगा आरोप - सीतामढ़ी में प्रेम प्रसंग में हत्या

सीतामढ़ी में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. कहा जा रहा है कि प्रेम प्रसंग में मर्डर हुआ है. युवती के शव बरामद होने से सनसनी फैल गयी है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

sitamarhi Etv Bharat
sitamarhi Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 30, 2023, 11:09 PM IST

सीतामढ़ी : बिहार के सीतामढ़ी में प्रेम प्रसंग के मामले को लेकर एक युवती की हत्या कर देने का मामला सामने आ रहा है. युवती का शव एक पोखर में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. युवती बीए की छात्रा थी. स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. सूचना मिलते ही डुमरा थाना अध्यक्ष जन्मेजय राय पुलिस वालों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया.

ये भी पढ़ें - सीतामढ़ी में डबल मर्डर: सनकी ने दो मासूम की चाकू गोदकर की हत्या, पत्नी भी हुई घायल

सीतामढ़ी में युवती की हत्या : इधर, गांववालों का कहना है कि गांव के ही एक लड़के के साथ मृतका गुरुवार को घर से निकली थी. लड़की को काफी ढूंढने के बाद गांव के ही पोखर में शव को उफनते देखकर कुछ महिलाओं द्वारा गांव के लोगों को इसकी जानकारी दी गई. गांव वालों का कहना है कि मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है.

''घटना को लेकर छानबीन की जा रही है. जल्द ही जांच कर मामले में दोषी पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है.''- रामकृष्ण, एसडीपीओ सदर, सीतामढ़ी

क्या बोले परिवार वाले : मृतका के मामा ने बताया कि गुरुवार की देर रात एक लड़का मृतका के घर में घुस आया था. उस दिन घर में उसकी मां और पिता के साथ दोनों भाई मौजूद नहीं थे. घर में मृतका के अलावा उसकी छोटी बहन थी. उस दिन से ही लड़की गायब थी. आज हमलोग गुमशुदगी का मामला दर्ज कराने जा रहे थे इसी बीच उसका शव बरामद हो गया. इधर छोटी बहन कुछ भी बताने से डर रही है. घटना को लेकर मृतका की फूआ ने बताया कि उसकी मां अपने मायके गई थी. वहीं भाई बाहर रहता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details