सीतामढ़ी:बिहार के सीतामढ़ी जिले में अपराधिक घटनारुकने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला जिले के नानपुर थाना क्षेत्र का है. जहां घात लगाए अपराधियों ने एक पूर्व नक्सली को गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या की जानकारी मिलते ही सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर जुट गए और इसकी जानकारी स्थानीय थाना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ेंःSitamarhi Crime: सीतामढ़ी में पति ने पत्नी की गला दबाकर की हत्या, तीन बेटियों के जन्म से था नाराज
सुबह घर से निकला था पूर्व नक्सली: बताया जाता है कि सुबह अपने घर विठौल से व्यक्ति किसी काम के लिए घर से निकला था, बुधवार की देर शाम जब वह अपने घर लौट रहा था इसी दौरान नानपुर थाना क्षेत्र के मजहर गांव के समीप सरेह मैं घात लगाए अपराधियों ने पूर्व नक्सली पर हमला कर दिया. ताबड़तोड़ फायरिंग में नक्सली को गोली लगी और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.
घटना के कारणों का पता नहीं:घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलते ही नानपुर थानाध्यक्ष राकेश रंजन पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए. घटना के कारणों का अब तक पता नहीं चला है. मृतक की पहचान नानपुर थाना क्षेत्र के विठौल गांव निवासी पूर्व नक्सली परमेश्वर सहनी के रूप में की गई है.
मामले की जांच में जुटी पुलिसःवहीं, पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी में जुटी है. नानपुर थाना अध्यक्ष ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तारी कर लिया जाएगा.
"सूचना मिली की घर लौट रहे एक पूर्व नक्सली पर कुछ लोगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक पूर्व नक्सली बताया गया है. घटना क्यों हुई इसका पता लगाया जा रहा है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. जल्द ही उनको गिरफ्तार कर लिया जाएगा"-राकेश रंजन, नानपुर थानाध्यक्ष