बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Extortion in Sitamarhi: अपराधियों ने प्रधानाध्यापक से मांगी 5 लाख की रंगदारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार - Sitamarhi news

सीतामढ़ी में एक प्रधानाध्यापक से 5 लाख की रंगदारी मांगी गई है. वहीं, पैसे नहीं देने पर जान से मारने की भी धमकी दी गई. पीड़ित जिले के रुन्नीसैदपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय दसई के प्रधानाध्यापक हैं. वहीं, पुलिस ने सूचना मिलते ही 24 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Extortion in Sitamarhi
अपराधियों ने प्रधानाध्यापक से मांगी 5 लाख की रंगदारी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 30, 2023, 3:20 PM IST

सीतामढ़ी: बिहार में एक बार फिर से अपराधियों के मनोबल काफी बढ़ गए है. आए दिन हत्या, रंगदारी, चाकूबाजी से जुड़े मामला सामने आ रहे हैं. ताजा मामला सीतामढ़ी जिले से सामने आ रहा है. जहां एक प्रधानाध्यापक से ही रंगदारी की डिमांड की गई है. पीड़ित प्रधानाध्यापक से अपराधियों द्वारा 5 लाख रूपए देने की बता कही गी थी. वहीं, पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई थी. इस बात से परेशान और धबाकर पीड़ित ने थाने में जाकर आवेदन दिया था. साथ ही अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई थी. वहीं, पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 24 घंटे के अंदर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

इसे भी पढ़े- Gaya Crime : गया में पैक्स अध्यक्ष को पिस्टल सटा मांगी 5 लाख रंगदारी, बोला- 'नहीं दोगे तो किडनैप कर मार देंगे'

प्रधान अध्यापक ने थाने में की शिकायत: घटना को लेकर प्रधानाध्यापक नारायण साहनी ने स्थानीय थाना रुन्नीसैदपुर में मामले को लेकर आवेदन देकर पुलिस को जानकारी दी थी. पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुएं रंगदारी मांगने वाले मोबाइल नंबर को ट्रैक कर लिया. साथ ही टेक्निकल सर्विलांस की मदद से घटना में शामिल दोनों अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई. पुलिस के द्वारा रंगदारी की मांग की जा रही मोबाइल के साथ सिम को भी जब्त कर लिया गया है.

पूछताछ में अपराधियों ने स्वीकारी अपनी संलिप्तता: रुन्नीसैदपुर थाना अध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही तकनीकी अनुसंधान और टेक्निकल सर्विलांस की मदद से पुलिस बल के साथ छापेमारी करते हुए दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान रूनी सैदपुर थाना क्षेत्र के दसई गांव निवासी शंकर शाही के पुत्र कौशिक कुमार उर्फ राजा बाबू और माधव नगर गांव निवासी बिजली साहनी के पुत्र राजकुमार साहनी के रूप में की गई है.

"शनिवार को हमे अपराधियों द्वारा प्रधानाध्यापक से रंगदारी मांगने और नहीं देने पर जान से मान देने की धमकी थी. पीड़ित ने इस संबंध में थाने में आवेदन भी दिया था. वहीं, मामले को गंभीरता से लेते हुए हमारी टीम ने 24 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के बाद उन्हें व्यवहार न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया जाएगा." -राकेश कुमार, रुन्नीसैदपुर थाना अध्यक्ष.

ABOUT THE AUTHOR

...view details