बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Sitamarhi Crime News: बाइक और कार सवार अपराधियों ने मुर्गा व्यवसायी को मारी गोली, घटनास्थल पर हुई मौत

सीतामढ़ी में मुर्गा व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. बाइकर और कार सवार अपराधियों ने मुर्गा व्यवसायी पर घर के बाहर फायरिंग की घटना अंजाम दिया. व्यवसायी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 29, 2023, 10:16 AM IST

सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी जिले में आपराधिक घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामले में एक मुर्गा व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी गई हैं. घटना डुमरा थाना क्षेत्र के केथरिया गांव की है. जहां शुक्रवार की देर रात बदमाशों ने मुर्गा व्यवसायी पंकज शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी. मिली जानकारी के अनुसार मुर्गा व्यवसायी देर रात अपने घर के दरवाजे पर खाना खाकर बैठा था. इसी दौरान एक कार और बाइक से पहुंचे बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. जिसके कारण पंकज की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

पढ़ें-Sitamarhi Crime News: घात लगाए अपराधियों ने मंदिर से लौट रहे युवक को मारी गोली, मौके पर मौत

कार और बाइक से पहुंचे थे अपराधी: स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद कार और बाइक सवार बदमाश मौके से भाग निकले. इसी दौरान मुहर्रम ड्यूटी में धर्मवाना चौक पर तैनात डुमरा थाने के दो चौकीदारों कृपाल राम और कामोद कुमार ने तेज गति में भाग रहे कार और बाइक सवार अपराधियों का संदेह होने के बाद पीछा किया. बाइक सवार अपराधी अपनी बाइक छोड़कर भाग निकला. जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है.

एक शख्स से हो रही है पूछताछ: पुलिस ने बताया कि धर्मवाना चौक के पास से एक शख्स को हिरासत में लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है. उक्त घटना के संबंध में सीतामढ़ी एसपी मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि डुमरा थाना क्षेत्र के केथरिया गांव का मामला हैं. पुलिस की तत्परता से मामले में एक शख्स को हिरासत में लेकर पूछताछ हो रही है. वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में रखा गया है.

"मृतक पंकज शर्मा भी पूर्व में शराब कांड में जेल जा चुके हैं. पुलिस फिलहाल सभी बिन्दुओं पर जांच कर रही है. जल्द ही हत्या के कारणों खुलासा किया जायेगा. फिलहाल एक शख्स को हिरासत में लेकर जांच की जी रही है."- मनोज कुमार, एसपी, सीतामढ़ी

ABOUT THE AUTHOR

...view details