सीतामढ़ी: बिहार में अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. आए दिनअपराधियों की गिरफ्तारी कर इसपर अंकुश लगाने का कार्य किया जा रहा है. ताजा मामला बिहार के सीतामढ़ी से सामने आ रहा है. जहां जिला पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे साथ अपराधियों को हथियार के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.
लोडेड हथियार भी बरामद:मामले की जानकारी एसडीपीओ सदर रामकृष्ण ने दी है. उन्होंने बताया कि एसपी मनोज कुमार तिवारी को गुप्त सूचना मिली थी शहर के मेला रोड रिंग बांध पर अपराधी इकट्ठा होकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए योजना बना रहे थे. तभी हमारी टीम वहां पहुंची और सभी को गिरफ्तार कर लिया गया. इस दौरान उनके पास से लोडेड हथियार भी बरामद किया गया है.
एसपी के निर्देश के बाद हुई कार्रवाई:एसपी मनोज कुमार तिवारी के निर्देश के बाद एक टीम बनाकर कार्रवाई करते हुए एसडीपीओ सदर रामकृष्ण नेतृत्व में छापेमारी की गई. जहां पुलिस ने 7 अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई. गिरफ्तार अपराधियों के पास से लोडेड देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, मोबाइल सहित कई हथियार बरामद किए गए. एसडीपीओ सदर रामकृष्ण ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों पर विभिन्न स्थानों में कई मामले दर्ज है.