बिहार

bihar

Murder In Sitamarhi: इंटर की छात्रा की हत्या, घर में सोए अवस्था में उतारा मौत के घाट

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 1, 2023, 12:19 PM IST

सीतामढ़ी में 18 वर्षीय युवती की हत्या (Murder In Sitamarhi) का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पिछले दिनों में दो छात्र की मौत से एक बार फिर कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठ खड़े हुए हैं. हालांकि पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी गिरफ्तार होंगे.

सीतामढ़ी में इंटर की छात्रा की हत्या
सीतामढ़ी में इंटर की छात्रा की हत्या

सीतामढ़ी:बिहार के सीतामढ़ी में इंटर की छात्रा की हत्या ने एक बार फिर कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. लगातार दूसरे दिन प्रेम प्रसंग के मामले में एक 18 वर्षीय युवती को घर में सोए अवस्था में हत्या कर दी गई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस का इकबाल खत्म होता जा रहा है. यही वजह है कि दो दिनों में दो छात्रों को मौत के घाट उतार दिया गया.

ये भी पढ़ें - सीतामढ़ी में डबल मर्डर: सनकी ने दो मासूम की चाकू गोदकर की हत्या, पत्नी भी हुई घायल

2 दिन में दो छात्र की मौत:जिला मुख्यालय के नगर निगम क्षेत्र वार्ड नंबर 46 बलहापट्टी अपने घर में सोए अवस्था में 18 वर्षीय इंटर की छात्रा की हत्या कर दी गई. रविवार की सुबह जब परिजनों ने उसके घर का दरवाजा खोला तो उसे मृत अवस्था में पाया, जिसके बाद आसपास के सैकड़ों की संख्या में लोग इकट्ठे हो गए. वहीं लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी.

मामले को लेकर पुलिस छानबीन में जुटी पुलिस:घटना की जानकारी मिलते ही डुमरा थाना अध्यक्ष जन्मे जय राय पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं घटना को लेकर स्थानीय लोग प्रेम प्रसंग का मामला बता रहे हैंं. वहीं 24 घंटे के अंदर दो छात्राओं की मौत के बाद पुलिसिया कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं. लगातार दो छात्राओं की मौत के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है. इधर मामले को लेकर पुलिस छानबीन में जुटी है.

"इंटर की छात्रा की हत्या की सूचना मिली थी. जिसके बाद घटनास्थल पर जाने के बाद पता चला कि घर में सोए अवस्था में उसकी हत्या की गई है. मामले को लेकर छानबीन की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा और दोषी व्यक्ति की गिरफ्तारी कर ली जाएगी"-रामकृष्ण, सदर एसडीपीओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details