बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: सदर अस्पताल समेत 8 केंद्रों पर कोविड टीकाकरण अभियान - सीतामढ़ी में टीकाकरण का उद्घाटन डीएम ने किया

जिले के 8 केंद्रों पर कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है. डीएम ने विधिवत सीतामढ़ी सदर अस्पताल में दीप प्रज्वलित कर इसका उद्घाटन किया. सभी केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

टीकाकरण का उद्घाटन
टीकाकरण का उद्घाटन

By

Published : Jan 16, 2021, 4:45 PM IST

सीतामढ़ीः जिले के आठ केंद्रों पर शनिवार को कोरोना वैक्सीन के प्रथम चरण के टीकाकरण की शुरुआत हो गई. सदर अस्पताल में डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर इसका उद्घाटन किया. इस दौरान सबसे पहले अस्पताल के एक स्वास्थ्यकर्मी को टीका दिया गया.

5 हजार लोगों को दिया जाएगा टीका
डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने बताया कि जिले के 8 स्थलों पर कोविड टीकाकरण हो रहा है. जिसमे 5 हजार लोगों को टीका दिया जाएगा. डीएम ने सभी संबंधित अधिकारियों को सरकार द्वारा प्रदत्त दिशा निर्देश एवं मानक के अनुरूप टीकाकरण का कार्य पूरी जवाबदेही से सफलतापूर्वक संपन्न करने का निर्देश दिया है.

हेल्थ केयर वर्कर को दी जाएगी वैक्सीन
डीएम ने कहा कि टीकाकरण के प्रथम चरण में हेल्थ केयर वर्कर को वैक्सीन दिया जाएगा. तत्पश्चात फ्रंटलाइन वर्कर को वैक्सीन दिया जाएगा. इसके लिए डेटाबेस तैयार कर लिया गया है. डीएम द्वारा टीकाकरण कार्य के शांतिपूर्ण आयोजन सुनिश्चित कराने एवं केंद्र पर विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की भी प्रतिनियुक्ति की गई थी.

यह भी पढ़ें- बिहार में एक साथ 300 जगहों पर कोरोना वैक्सीनेशन, पटना में सीएम, स्वास्थ्यमंत्री रहे मौजूद

वेबकास्टिंग की है व्यवस्था
जिलाधिकारी ने केंद्र पर वेबकास्टिंग की फुलप्रूफ व्यवस्था करने की बात कही. एनआईसी के डीआईओ एवं आईटी मैनेजर को सभी आवश्यक तकनीकी व्यवस्था सुनिश्चित कराने तथा तकनीकी सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया. टीकाकरण के समस्त कार्यों के सफल संचालन के लिए डीडीसी तरनजोत सिंह को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. जिलाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी को भ्रमणशील रहकर टीकाकरण का सफल संचालन सुनिश्चित कराने का निर्देश भी दिया.

यह बी पढ़ें- बिहार में पहली कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद बोले रामबाबू- 'डर के आगे जीत है'

आवश्यक व्यवस्था पर नजर रखने का निर्देश
साथ ही सिविल सर्जन सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को स्थलीय भ्रमण करने तथा सभी आवश्यक व्यवस्था पर नजर बनाए रखने का निर्देश दिया है. बता दें कि सेशन साइट पर तीन कक्ष की उपलब्धता जिसमें प्रतीक्षालय कक्ष/टीकाकरण कक्ष एवं अवलोकन कक्ष की स्थापना की गई है. वैक्सीन लेने के उपरांत अवलोकन कक्ष में व्यक्ति को आधा घंटा ऑब्जर्वेशन में रखा जाना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details