बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी में पंचायत चुनाव के चौथे चरण की मतगणना जारी, केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

सीतामढ़ी में कड़ी सुरक्षा के बीच डुमरा प्रखंड के 19 पंचायतों के सभी पदों पर मतगणना जारी है. मतगणना को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं.

सीतामढ़ी में चौथे चरण की मतगणना जारी
सीतामढ़ी में चौथे चरण की मतगणना जारी

By

Published : Oct 22, 2021, 11:42 AM IST

सीतामढ़ी:बिहार में पंचायत चुनाव (Panchayat Election In Bihar) चल रहा है. चार चरण का मतदान समाप्त हो गया है. आज चौथे चरण की मतगणना हो रही है. सीतामढ़ी में जिला मुख्यालय गोसाईपुर इंजीनियरिंग कॉलेज (Gosaipur Engineering College) पर सुबह आठ बजे से मतगणना जारी है. मतगणना को लेकर सात बजे से ही प्रत्याशियों का मतगणना केंद्र पर आना शुरू हो गया. चौथे चरण में डुमरा प्रखंड के 19 पंचायतों में 515 पद के लिये मतगणना हो रही है.

ये भी पढ़ें:दरभंगा: कड़ी सुरक्षा के बीच बाजार समिति केंद्र पर मनीगाछी और तारडीह प्रखंडों की मतगणना

जिला प्रशासन की ओर से मतगणना केंद्र पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. जिला अधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी सुनील कुमार यादव के निर्देश के बाद प्रशासन ने जिला मुख्यालय के गोसाईपुर स्थित मतगणना केंद्र की सुरक्षा को लेकर चार लेयर में सुरक्षा चक्र को बांटा है. मतगणना केंद्र से 2 किलोमीटर तक पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. जहां से गुजरने वाले सभी लोगों पर पुलिस नजर रख रही है.

देखें वीडियो

प्रत्याशियों को मतगणना केंद्र पर पहुंचने के लिए डेढ़ किलोमीटर पैदल चलकर आना पड़ रहा है. मतगणना केंद्र पर प्रत्याशी और उनके प्रस्तावक को एनएच-77 स्थित लालू चौक के पास ही रोक दिया जाता है. वहां से प्रत्याशी और उनके प्रस्तावकों के साथ पैदल ही मतगणना स्थल पर जाने की अनुमति दी जा रही है. वहीं एनएच-77 से मतगणना केंद्र तक चार लेयर में सुरक्षा चक्र बनाया गया है. सभी सुरक्षा स्थल पर बारीकी से जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें:हारी हुईं मुखिया के समर्थकों का DM ऑफिस के बाहर विरोध प्रदर्शन, मतगणना में धांधली का लगाया आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details