बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी में बढ़ रहा है कोरोना वायरस का प्रकोप, लगातार की जा रही है जांच

जिले में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कोरोना वायरस का टेस्ट लगातार जिला मुख्यालय के निर्देश पर चलाया जा रहा है. कोरोना वायरस के टेस्ट में रोज कोरोना पॉजिटिव निकल रहे हैं. इसके मद्देनजर जिला प्रशासन जागरुकता अभियान चला रहा है.

सीतामढ़ी
जिले में बढ़ रहा है कोरोनावायरस का प्रकोप

By

Published : Dec 2, 2020, 12:23 PM IST

सीतामढ़ी:कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी को लेकर जिला प्रशासन लगातार जिले के विभिन्न क्षेत्रों में रोको टोको अभियान से लेकर जागरुकता अभियान चला रहा है. डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा के निर्देश के बाद जागरुकता अभियान ग्रामीण क्षेत्रों में भी चलाया जा रहा है तो वहीं कोरोना की टेस्टिंग भी तेजी से की जा रही है.

लगातार किए जा रहे हैं कोरोना वायरस की जांच
डुमरा पीएचसी में पदस्थापित स्वास्थ्य प्रबंधक निरंजन कुमार ठाकुर ने बताया कि डुमरा पीएचसी में कोरोनावायरस के मद्देनजर रोज 150 से 200 तक लोगों की टेस्टिंग की जाती है. स्वास्थ्य प्रबंधक ने बताया कि टेस्टिंग के दौरान प्रतिदिन एक से दो व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए जाते हैं. स्वास्थ्य प्रबंधक का कहना है कि डीएम के निर्देश के बाद जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में कोरोनावायरस के मद्देनजर टेस्टिंग करवाई जा रही है और लोगों के बीच जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है.

कोरोना पॉजिटिव हो रहे हैं होम आइसोलेट
मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक निरंजन ठाकुर ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव पाए जाने वाले लोगों को होम आइसोलेट किया जा रहा है और स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों के द्वारा उन्हें लगातार परामर्श भी दिया जा रहा है. स्वास्थ्य प्रबंधन का कहना है कि जिले में कोरोना पॉजिटिव के ठीक होने की संख्या 99% हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details