सीतामढ़ी:जिले में कोरोना महामारी को लेकर पुलिस काफी सतर्क है. फिर भी लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है. गुरुवार की देर रात डुमरा थाना क्षेत्र के कुम्हारा विशनपुर गाछी टोला वार्ड नंबर 6 में चोरी के एक मोबाइल के साथ चोर को ग्रामीणों ने पकड़ कर जमकर धुनाई कर दी. बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया.
सीतामढ़ी में एक चोर को पकड़कर ग्रामीणों ने की पिटाई, इलाज के साथ उसका किया गया कोरोना टेस्ट - District administration cautious about corona infection
पुलिस प्रशासन की सक्रियता के बाद भी जिले में चोरी की घटना बढ़ रही है. बिशनपुर गांव में ग्रामीणों ने एक चोर को पकड़कर उसकी जमकर धुनाई कर दी. उसके बाद चोर को पुलिस के हवाले कर दिया. घायल चोर का इलाज के साथ कोरोना टेस्ट भी करवाया गया.
चोर की पहचान रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के हरसिंग पुर गांव निवासी राधेश्याम के रूप में की गई है. बताया जाता है कि वो विशनपुर गांव निवासी फेंकू राय के घर से मोबाइल चोरी कर फरार हो रहा था. इसी दौरान गेट के पास में सोए परिजन जाग गए. उनलोगों ने शोर मचाते हुए राधेश्याम को दौड़ाकर पकड़ लिया. उसके बाद उसकी जमकर धुनाई हुई. ग्रामीणों ने चोरी करने की सूचना पुलिस को दी.
चोर का हुआ कोरोना टेस्ट
मौके पर पहुंची डुमरा थाना की पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर लिया. वहीं घायल होने के कारण उसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया. जहां इलाज के साथ उसकी कोरोना जांच की गई. थानाध्यक्ष नवलेश कुमार आजाद ने बताया कि फेंकू राय के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए राधे श्याम को जेल भेजा जाएगा. मामले की जांच कर राधे श्याम को सजा भी दिलवाई जाएगी.