बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'सीतामढ़ी में लोगों ने ठाना है, कोरोना को मिलकर जिले से भगाना है' - milk distribution

आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका बच्चों के बीच दूध और अनाज का वितरण कर रही हैं. वहीं, जिले में कोरोना वायरस को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.

आंगनबाड़ी
आंगनबाड़ी

By

Published : Apr 29, 2020, 9:38 PM IST

सीतामढ़ी: सरकार के निर्देश पर जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविकाएं दूध और राशन वितरण कर रही हैं. सभी बच्चों को 200 ग्राम का सुधा मिल्क पाउडर दिया जा रहा है, ताकि उन्हें सही पोषण मिल सके. इसके अतिरिक्त टीएचआर के लाभार्थियों के बीच सूखे राशन का वितरण भी किया जा रहा है.

दूध और राशन का वितरण

चलाया जा रहा जागरूक अभियान

इसके साथ ही जिले में AES/JE के संबंध में लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इसके अतिरिक्त घर-घर जाकर कोरोना संबंधी सर्वे भी किया जा रहा है. इस क्रम मे लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग रखने, हाथ की सफाई के लिए साबुन का इस्तेमाल और मास्क पहनने के लिए कहा जा रहा है.

लोगों से सर्वे में हिस्सा लेने की अपील
केंद्रों पर आने वाले लाभार्थियों को यह जानकारी दी जा रही है कि आप सभी आगे बढ़कर सर्वे टीम का सहयोग करें. सर्वे टीम से अपनी स्वास्थ्य और यात्रा संबंधी जानकारियों को बताए. जिले में मेडिकल टीम घर-घर जाकर पल्स पोलियो की तरह सर्वे कर रही है, क्योंकि इन्होंने ठाना है कि किसी भी सूरत में हमे कोरोना के संक्रमण को सीतामढ़ी से भगाना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details