सीतामढ़ी: जिलाधिकारी के निर्देश पर जिले के सभी अनुमंडलों में घर-घर सर्वे का काम शुरू हो गया है. इसके अलावा लक्षण वाले मरीजों को चिन्हित कर जांच सुनिश्चित करवाने को लेकर मेडिकल टीम ने अपना कार्य शुरू कर चुकी है. गुरुवार को सबसे पहले शहर के कंटेन्मेंट जोन में यह कार्य किया गया. इसके बाद सभी वार्डो में भी किया जाएगा. ताकि शत-प्रतिशत कोरोना संदिग्ध मरीजों की जांच सुनिश्चित की जा सके.
सीमातढ़ी: अनुमंडल क्षेत्रों में हुई कोरोना की स्क्रीनिंग की शुरुआत, DM ने की सहयोग की अपील - नोडल पदाधिकारी
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सीतामढ़ी में अनुमंडल स्तर पर कोरोना की स्क्रीनिंग की शुरुआत हो चुकी है. इसके लिए जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी इसके नोडल पदाधिकारी बनाये गए हैं.
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी इसके नोडल पदाधिकारी बनाये गए हैं. वहीं, कोविड नोडल पदाधिकारी डॉ. आरके यादव इसकी मॉनिटरिंग करेंगे. इसके अलावा जिले के तीन वरीय उप समाहर्ता की टीम पूरी अभियान का मॉनिटरिंग करते हुए जिलाधिकारी को प्रतिदिन का अपडेट भी देगी. इस संबंध में जिलाधिकारी ने बताया कि अब ट्रूनेट और रैपिड एंटीजेन टेस्ट से जांच में काफी तेजी आई ह. उन्होंने कहा कि अनुमंडल स्तर पर भी जांच शुरू हो गई है. जल्द ही प्रखंड स्तर पर भी जांच शुरू की जाएगी.
DM की लोगों से अपील
सीतामढ़ी डीएम ने कहा कि मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंस को लेकर अधिक से अधिक सख्ती बरती जा रही है. ताकि किसी भी तरह से जिले में कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ा जा सके. बता दें कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जिलाधिकारी ने जिला वासियों से सजग और सतर्क रहने की अपील की है. वहीं, मास्क पहनकर ही बाहर निकले, हमेशा सामाजिक दूरी का पालन करें. इसके अलावा किसी भी प्रकार के लक्षण महसूस होने पर अपने नजदीक के सरकारी अस्पताल या जिला प्रशसन के नंबर 06226 250316 पर सम्पर्क करें.