बिहार

bihar

ETV Bharat / state

डीएसएच कार्यालय के 2 स्वास्थ्य कर्मी में मिले कोरोना पॉजिटिव, कार्यालय किया गया सील - office sealed

सीतामढ़ी के डीएसएच कार्यालय के दो स्वास्थ्य कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद डीएसएच कार्यालय को सील कर दिया गया है. वहीं कार्यालय के सभी स्वास्थ्य कर्मियों की कोरोना जांच का आदेश दिया गया है.

etv bharat
डीएसएच कार्यालय के 2 स्वास्थ्य कर्मी में मिले कोरोना पॉजिटिव.

By

Published : Jul 4, 2020, 9:30 PM IST

सीतामढ़ी: कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी को लेकर जहां जिला प्रशासन लगातार अनलॉक-2 में भी लोगों से माक्स का उपयोग करने और सोशल डिस्टेंस बनाने की अपील कर रही है. वहीं जिले के लोगों के बीच डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा के निर्देश के बाद लगातार जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है.

जिले के 2 स्वास्थ्य कर्मी हुए कोरोना पॉजिटिव

जिला मुख्यालय स्थित स्वास्थ्य विभाग के डीएसएच कार्यालय के दो स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद पूरे स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा है. वहीं स्वास्थ्य विभाग के निर्देश के बाद डीएसएच कार्यालय को सील कर दिया गया.

डीएसएच कार्यालय के सभी स्वास्थ्य कर्मियों की होगी जांच.

डीएसएच कार्यालय को किया गया सील

दो स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग अब डीएसएच कार्यालय के सभी स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वायरस को लेकर जांच करेगा. डीएम के निर्देश के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया और अपने स्वास्थ्य कर्मियों के सैंपल को टेस्ट के लिए मुजफ्फरपुर एसकेसी एमएच में भेज दिया हैं.

शहर के मिर्चाई पट्टी में भी मिला कोरोना का केस

शहर के मिर्चाई पट्टी में कोरोना पॉजिटिव का केस मिलने के बाद डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को शहर के मिर्च आई पट्टी को सील करने का निर्देश दिया है. वहीं जिला प्रशासन लगातार मास्क और 2 गज की दूरी को लेकर अपील और जागरूक करने के बाद लोगों पर सख्ती भी बरत रहा है .

ABOUT THE AUTHOR

...view details