सीतामढ़ीः बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के सातवें चरण की मतगणना (7th Phase Counting) जिले के बैरगनिया, सुरसंड और परसौनी प्रखंड में भी हो रही है. इन प्रखंडों में सोमवार को मतदान हुए थे, आज बुधवार को सुबह 8:00 बजे से एमपी हाई स्कूल और इंजीनियरिंग कॉलेज गोसाईपुर में मतगणना जारी है. इस दौरान कोविड-19 गाइडलाइन की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.
ये भी पढ़ें-क्या है OCR तकनीक जिसका काउंटिंग में इस्तेमाल कर रहा निर्वाचन आयोग, इस पर क्यों बढ़ रहा भरोसा?
जिला पुलिस की मौजूदगी में ही हजारों की संख्या में प्रत्याशी के समर्थक हवाई अड्डा मैदान में मौजूद हैं. जहां धारा 144 की भी अंदेखी की गई. बैरगनिया, सुरसंड और परसौनी प्रखंड के एमपी हाई स्कूल और इंजीनियरिंग कॉलेज गोसाईपुर में मतगणना जारी है. जिला मुख्यालय के एमपी हाई स्कूल डुमरा को बैरगनिया प्रखंड का मतगणना केंद्र बनाया गया है. मतगणना केंद्र पर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं.
बैरगनिया प्रखंड के प्रत्याशियों के समर्थक हजारों की संख्या में डुमरा हवाई अड्डा मैदान में जुटे हैं. प्रत्याशियों को हवाई अड्डा के मुख्य द्वार से एमपी हाई स्कूल की तरफ जिला प्रशासन के द्वारा जारी पास को देखकर प्रवेश दिया जा रहा है. वहीं, हवाई अड्डा मैदान के मुख्य द्वार पर सैकड़ों की संख्या में खड़े प्रत्याशी के समर्थक पुलिस के समक्ष कोविड-19 गाइडलाइन की धज्जियां उड़ा रहे हैं. जबकि जिला मुख्यालय में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
जिला प्रशासन ने विश्वनाथपुर चौक से जाने वाली एमपी हाई स्कूल के मुख्य सड़क को बाड़र्केटिंग लगाकर बंद कर दिया है. सुरक्षा के लिहाज से सुरक्षाकर्मी भी तैनात हैं. जिला मुख्यालय के शंकर चौक से बड़ी बाजार एमपी हाई स्कूल जाने वाले वह हवाई अड्डा मैदान में जाने वाली सड़क को भी बंद कर दिया गया है .
बता दें कि अब तक के आए नतीजे में सुरसंड प्रखंड के कड़वाना पंचायत से मुखिया पद के उम्मीदवार कौशल किशोर विजयी हुए हैं.
बैरगनिया बेलगंज से मुखिया पद पर सोमू झा व नन्दबारा से पूर्व जिला पार्षद राजकिशोर सिंह की मां शारदा देवी मुखिया पद पर निर्वाचित हो गए हैं. पंचायत समिति सदस्य पद पर पचटकी यदु से स्वर्गीय राकेश झा की मां विभा देवी निर्वाचित हुई हैं. बैरगनिया प्रखंड के मूसाचंक पंचायत मुखिया पद पर 76 वोट से दीनबंधु प्रसाद जीते. वहीं, सुरसंड प्रखंड के कुम्मा पंचायत से मुखिया पद के उम्मीदवार रुबैदा खातून विजयी हुई हैं.
ये भी पढ़ें-बिहार पंचायत चुनाव के 7वें चरण का मतदान संपन्न, यहां जानें पूरी डिटेल