बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी में कोरोना ने जानकी जन्मोत्सव के उमंग को भी किया फीका - कोरोना वायरस

मंदिर के पुजारी ने बताया कि जिले के लोग जानकी जन्मोत्सव के मौके पर पूजा अर्चना अपने- अपने घरों में ही कर रहे हैं. कोरोना वायरस की महामारी से माता वैदेही ही पूरे विश्व को जल्द मुक्ति दिलाएंगी.

सीतामढ़ी
सीतामढ़ी

By

Published : May 1, 2020, 2:10 PM IST

सीतामढ़ी: कोरोना वायरस को लेकर जिला के लोगों ने अपने-अपने घरों में जानकी जन्मोत्सव मनाया. लोगों ने अपने-अपने घर में ही पूजा अर्चना की. जानकी मंदिर में माता की पूजा अर्चना के बाद पुजारियों ने मुख्य पट बंद कर दिया. वहीं, श्रद्धालुओं ने भी जानकी मंदिर में सोशल डिस्टेंस बनाकर पूजा अर्चना की.


सीतामढ़ी में जानकी जन्मोत्सव के मौके पर माता जानक मंदिर में प्रत्येक साल हजारों की संख्या में भीड़ जुटती थी. लेकिन इस साल यहां भीड़ देखने को नहीं मिला. मंदिर के पुजारियों भी माता जानकी के जन्मोत्सव पर विशेष पूजा अर्चना करते समय सोशल डिस्टेंस का पालन करते दिखे. पूजा अर्चना के बाद मंदिर के पुजारी ने मंदिर के पट को बंद कर दिया. मंदिर के पुजारी ने बताया कि ये पहली बार है, जब जानकी जन्मोत्सव पर पूजा अर्चना करने के बाद मंदिर के पट को बंद कर दिया गया.

'लोगों ने अपने-अपने घरों में किया पूजा'
मंदिर के पुजारी ने बताया कि जिले के लोग जानकी जन्मोत्सव के मौके पर पूजा अर्चना अपने- अपने घरों में ही कर रहे हैं. कोरोना वायरस की महामारी से माता वैदेही ही पूरे विश्व को जल्द मुक्ति दिलाएंगी. माता जैसे असुरों और दुष्टों का संहार करती हैं, इस तरह ही कोरोना वायरस का भी संहार करेंगी. हालांकि जिला प्रशासन और सरकार ने पहले ही अपील की थी कि जानकी जन्मोत्सव को लेकर लोग अपने-अपने घरों में पूजा अर्चना करें और सोशल डिस्टेंस का पालन करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details