सीतामढ़ी:जिले में कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए व्यापक रूप से जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से जागरुकता रथ को रवाना किया गया. इस रथ को सुरसंड प्रखंड परिसर में मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी रणधीर कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
कोरोना महामारी को लेकर जागरुकता रथ रवाना बता दें कि डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा के दिशा निर्देश में '2 गज की दूरी मास्क बहुत जरूरी', 'बनो मास्क फोर्स का हिस्सा खत्म करो कोरोना का किस्सा' सहित कई नारों के साथ जिले में कोरोना से लड़ाई के लिए सोमवार को जागरुकता अभियान चलाया गया. इस जागरुकता रथ को बघारी पंचायत क्षेत्र के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.
पोस्टर, बैनर और पंपलेट के जरिए किया जाएगा जागरूक
बताया जा रहा है कि इस जागरुकता अभियान के तहत रोको और टोको कार्यक्रम में लोगों को मास्क उपलब्ध करवाया जाएगा. साथ ही रथ में हैण्ड वाशिंग और हैण्ड सेनेटाइजर की भी व्यवस्था की गई है. इस रथ से पंचायत में कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरुकता फैलाई जाएगी. वहीं, पोस्टर-बैनर और पंपलेट के जरिए भी लोगों को जागरूक भी किया जाएगा.
लोगों को जिला प्रशासन की ओर से किया जा रहा जागरूक कई पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि रहे मौजूद
इस जागरुकता रथ को रवाना करने के मौके पर प्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारी ज्ञानेन्द्र कुमार झा, अंचल राजस्व पदाधिकारी मणिभूषण कुमार और बघारी पंचायत के मुखिया पद्ममराज भारद्वाज उपस्थित रहे.