बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी में ठेकेदार के बेटे को अपराधियों ने मारी गोली, पुलिस छानबीन में जुटी - etv bharat news

सीतामढ़ी स्टेशन रोड (Sitamarhi crime news) से मेहसौल स्थित अपने घर जा रहे छात्र को आजाद चौक के पास किसी अपराधी ने गोली मार दी. आसिफ नाम के इस छात्र के पिता ठेकेदार हैं. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

गोली लगने से घायल अस्पताल में पड़ा छात्र
गोली लगने से घायल अस्पताल में पड़ा छात्र

By

Published : Jul 18, 2022, 4:08 PM IST

सीतामढ़ी:जिले में इन दिनों लगातार अपराधियों का कहर बढ़ता जा रहा है. अपराधी लगातार वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. रविवार की देर रात अपराधियों ने शहर के आजाद चौक के समीप एक छात्र को गोली मार दी. (Criminals shot the Student in Sitamarhi) स्थानीय लोगों ने छात्र को इलाज के लिए एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया है.

ये भी पढ़ें- VIDEO: ई-रिक्शा चार्जिंग पॉइंट के संचालक की हत्या का सामने आया CCTV फुटेज

इंटर का छात्र है जख्मी छात्र : घायल छात्र का ऑपरेशन चल रहा है. उसकी पहचान ठेकेदार मो. मुन्ना तस्लीम के पुत्र मो. आसिफ के रूप में की गई है (student's father is contractor) . ठेकेदार मो. मुन्ना तस्लीम रोड कंस्ट्रक्शन का काम करते हैं.

रोड कंस्ट्रक्शन से जुड़ा है मुन्ना तस्लीम का कारोबार: परिजनों ने बताया कि जख्मी छात्र तस्लीम का एकलौता पुत्र है. वह इंटर में पढ़ता है. उसके पिता रोड कंस्ट्रक्शन के ठेकेदार हैं. आसिफ कुछ काम कर स्टेशन रोड से मेहसौल स्थित अपने घर जा रहा था. आजाद चौक के पास पिता के गोदाम के पास एक युवक अचानक आया और बाईं तरफ सीने व कंधे के बीच में गोली मार दी. जिसके बाद वह सड़क पर गिर पड़ा. गोली की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों जुटे व उसे इलाज के लिए भर्ती कराया. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना प्रभारी राकेश कुमार, और एसडीपीओ सदर सुबोध कुमार ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की. अस्पताल जाकर घायल युवक से पूछताछ भी किया. एसडीपीओ सदर सुबोध कुमार ने कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि युवक का किसी से विवाद चल रहा था जल्द ही मामले का उद्भेदन कर घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details