बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अंतिम चरण में है इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी भवन का निर्माण कार्य, जल्द ही कर दिया जाएगा हैंड ओवर - dm abhilasha kumari sharma

लॉकडाउन के बाद सीतामढ़ी में एक बार फिर से इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी भवन का कार्य शुरू हो गया है. 73 करोड़ 74 लाख की लागत से इस निर्माण कार्य को पूरा किया जा रहा है.

sitamarhi
sitamarhi

By

Published : Jun 11, 2020, 2:24 PM IST

Updated : Jun 11, 2020, 4:04 PM IST

सीतामढ़ी: लॉकडाउन को लेकर बंद पड़े विकास कार्य एक बार फिर से शुरू हो गए हैं. जिला प्रशासन की पहल के बाद से इन कार्यों में तेजी देखने को मिल रही है. इस क्रम में रसलपुर गांव के पास बन रहे इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी भवन का कार्य भी समाप्ति की कगार पर है. जिला प्रशासन इस कार्यों को लेकर पूरी तरह से गंभीर है. भवन निर्माण के कार्यपालक अभियंता रमेश पंडित लगातार कार्यस्थल का दौरा कर रहे हैं.

कार्यपालक अभियंता रमेश पंडित ने निरीक्षण के दौरान मजदूरों को माक्स लगाने का निर्देश दिया. साथ ही समय-समय पर सभी को अपने हाथों को अच्छी तरह से धोने के लिए भी कहा. निर्माण एजेंसी की तरफ से कार्य स्थल पर मजदूरों के लिए साबुन और सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है.

DM ले रहीं जायजा
बता दें कि इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी भवन निर्माण के कार्य सहित अन्य कार्य भी अंतिम चरण में है. निर्माण एजेंसी का कहना है कि जुलाई महीने के अंत तक कार्य को समाप्त कर दिया जाएगा और भवन को हैंड ओवर कर दिया जाएगा. डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा भी लगातार निर्माण कार्यों का जायजा ले रही हैं और अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें दिशा-निर्देश भी दे रही हैं.

पेश है रिपोर्ट

जुलाई तक खत्म हो जाएगा काम
निर्माण एजेंसी के कर्मी बबलू सिंह ने बताया कि लॉकडाउन के बाद देश के विभिन्न प्रदेशों से आए मजदूरों को ही निर्माण कार्य में शत-प्रतिशत काम दिया जा रहा है. इसको लेकर जिला प्रशासन ने भी निर्देश दिया था कि इन्हीं श्रमिक मजदूरों को कार्य में लगाया जाए. वहीं, बबलू ने कहा कि सभी मजदूरों को मास्क लगाने और बार-बार हाथ को धोने का निर्देश दिया गया है. निर्माण स्थल पर सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करवाया जा रहा है. वहीं, बबलू ने कहा कि भवन निर्माण का काम खत्म हो चुका है अब फिनिशिंग का काम चल रहा है जो जुलाई तक खत्म हो जाएगा.

Last Updated : Jun 11, 2020, 4:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details