सीतामढ़ीः लखीमपुर में किसानों के हुए नरसंहार और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) की गिरफ्तारी से नाराज सीतामढ़ी जिला युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यूपी के सीएम योगी अदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र का पुतला फूंका. साथ ही दोनों नेताओं के इस्तीफे की मांग की.
ये भी पढ़ेंःलखीमपुर घटना पर तेजस्वी यादव बोले- यूपी में पूरी तरह से गुंडा राज कायम
युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मो.शम्स शाहनवाज के नेतृत्व में सीतामढ़ी के मेहसौल चौक पर यूपी सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया गया. यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री का पुतला दहन किया. प्रदर्शनकारियों ने मोदी-योगी मुर्दाबाद, किसानों की हत्यारी सरकार हाय-हाय का नारा भी लगाया.
मौके पर मौजूद युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष मो.शम्स शाहनवाज ने कहा कि लखीमपुर खीरी में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र के इशारे पर किसानों का नरसंहार किया गया है. इससे भाजपा का किसान विरोधी चेहरा बेनकाब हो गया है.
'जब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पीड़ित किसानों से मिलने जा रही थीं, तो उन्हें गैरकानूनी ढ़ंग से गिरफ्तार कर लिया गया. यह दर्शाता है कि योगी आदित्यनाथ की सरकार कांग्रेस और प्रियंका गांधी से डरी हुई है. किसानों को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता सड़क पर संघर्ष को तैयार है'- मो.शम्स शाहनवाज, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष
शम्स शाहनवाज ने ये भी कहा कि अपने पद का दुरुपयोग कर किसानों को मौत के घाट उतरवाने वाले केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक मिनट भी कुर्सी पर बने रहने का अधिकार नहीं है. उन्हें तत्काल बर्खास्त किया जाना चाहिए. साथ ही किसानों के हत्यारे भाजपा नेताओं की अविलम्ब गिरफ्तारी की जानी चाहिए.
ये भी पढ़ेंः'भगवान कांग्रेस को सदबुद्धि दें, ताकि वो तारापुर-कुशेश्वरस्थान से लड़ सके उपचुनाव'
बता दें कि उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के दौरे से पहले तिकोनिया-बनबीरपुर मार्ग पर किसानों के प्रदर्शन के दौरान रविवार को यहां भड़की हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी. जिसके बाद किसानों ने आरोप लगाया कि एक वाहन से किसानों को कुचला गया है. जिसमें केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा का बेटा सवार था. हालांकि अजय मिश्रा ने आरोप को खारिज कर दिया है. इस घटना के बाद तमाम विपक्षी पार्टियां यूपी सरकार के खिलाफ किसानों के पक्ष में सड़क पर उतर आईं हैं.