सीतामढ़ी:कांग्रेस पार्टी के सीतामढ़ी जिला कार्यालय में पार्टी की ओर से डिजिटल सदस्यता अभियान की शुरुआत गुरुवार को की (Congress Started Digital Membership Campaign In Sitamarhi) गई. इस अवसर पर पार्टी की ओर से प्रशिक्षण सह संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन बिहार प्रदेश कांग्रेस सहायक निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. नरेश कुमार ने किया.
ये भी पढ़ें- बिहार विधानमंडल के बजट सत्र को लेकर कांग्रेस की बैठक, कहा- जनहित के मुद्दे उठाने के लिए हम अकेले ही काफी
कार्यक्रम का संचालन डिजिटल सदस्यता अभियान के चीफ एनरोलर सह युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष शम्स शाहनवाज ने किया. मौके पर उद्घाटन भाषण में सहायक निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. नरेश कुमार ने कहा कि यह जमीनी कार्यकर्ताओं और कांग्रेस विचारधारा के समर्थकों को पार्टी से जोड़ने का महाभियान है. उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस संगठन को मजबूत कर देश के नेता राहुल गांधी के नेतृत्व को सशक्त बनाकर उनके लिए प्रधानमंत्री पद का मार्ग प्रशस्त करने की मांग की. शिविर में आए कांग्रेसजनों को मोबाइल एप के जरिये की जाने वाली डिजिटल सदस्यता की बारीकियों से जानकारी दी.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शम्स सहनवाज ने कहा कि अदालत के आदेश से हो रहे भगवान श्रीराम मंदिर के निर्माण को लेकर भाजपा की ओर से की जा रही राजनीति पर हमला बोलते हुए कहा कि जगत जननी जानकी की जन्मभूमि सीतामढ़ी है. यहां जनसहयोग से मां सीता के भव्य मंदिर का निर्माण किया जाना चाहिए. स्थानीय समस्याओं का जिक्र करते हुए डॉ. नरेश कुमार ने कहा कि बन्द पड़ा रीगा चीनी मिल डबल इंजन सरकार के विफलता की निशानी है.
डॉ. नरेश कुमार ने आगे कहा कि सरकार से मांग है कि लाखों किसानों के हित में इस मिल को जल्द से जल्द खोला जाना चाहिए. ट्रैफिक जाम की समस्या के स्थायी निदान के लिए मेहसौल आरओबी का निर्माण अविलंब पूरा कराने, कलक्टर से प्रत्येक प्रखंड में जनता दरबार करने, भ्रष्टाचार को लगाम लगाने और विधि व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की.