बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस को लेकर कांग्रेस का सवाल- कर्मियों की कमी से जूझ रहा अस्पताल कैसे करेगा लड़ाई? - कोरोनावायरस के उपचार

कांग्रेस जिलाध्यक्ष विमल शुक्ला ने बताया कि सरकारी अस्पतालों में सालों से अधिकांश चिकित्सकों का पद रिक्त पड़ा है. तो भला ऐसे हालात में कोरोना वायरस को लेकर सरकार कैसे सतर्कता या जांच अभियान चलाएगी यह एक बड़ा सवाल है. ऐसे हालात में प्रदेश की जनता के लिए अब सिर्फ भगवान ही मालिक है.

कोरोना वायरस का खौफ
कोरोना वायरस का खौफ

By

Published : Mar 18, 2020, 4:47 PM IST

Updated : Mar 18, 2020, 6:02 PM IST

सीतामढ़ी: कोरोना वायरस को लेकर अब सियासत शुरू हो गई है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और जिलाध्यक्ष विमल शुक्ला ने केंद्र और राज्य सरकार की ओर से इस वायरस की रोकथाम के लिए की जाने वाली तैयारी पर कई सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने बताया कि बिहार में कोरोना वायरस से निपटने की तैयारी का जो दावा सरकार कर रही है वह गलत है.

विमल शुक्ला ने बताया कि सरकार सिर्फ इस वायरस को लेकर बयानबाजी कर रही है. लेकिन धरातल पर कोई भी काम नहीं हो रहा है. क्योंकि सरकार साधन विहीन है, नेपाल सीमा क्षेत्र में इस वायरस को लेकर कोई भी सतर्कता नहीं बरती जा रही है. लिहाजा लोग भगवान भरोसे ही अपना बचाव कर रहे हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

केंद्र सरकार पर बोला हमला
कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने राज्य सरकार के साथ ही केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार आम जनता की फिकर न करते हुए कोरोना वायरस पर सियासत कर रही है. जो शर्मनाक है. बिहार से ज्यादा विकसित प्रदेशों में सरकार इस वायरस को नियंत्रण करने में फेल हो गई है. इस साधन विहीन बिहार में अगर गलती से भी कोरोना वायरस की दस्तक हो जाती है, तो सरकार इसे कैसे नियंत्रित करेगी यह एक बड़ा सवाल है. उन्होंने बताया कि पड़ोसी देश नेपाल में इस वायरस को लेकर चौकसी बरती जा रही है.

'कोरोना वायरस को लेकर न हो राजनीति'
नेपाल सरकार सीमा क्षेत्र में मेडिकल कैंप लगाकर हर आने-जाने वाले की जांच करवा रही है. लेकिन सीतामढ़ी नेपाल सीमा पर राज्य सरकार और केंद्र सरकार की ओर से ऐसी कोई भी व्यवस्था नहीं की गई है. जिले से जुड़े कई ऐसे बॉर्डर मार्ग है जहां से हजारों लोग बिना किसी रोक-टोक और बिना जांच के आ-जा रहे हैं. सरकार सिर्फ कोरोना वायरस को लेकर दावा करने में जुटी हुई है. बिहार की स्थिति बेहद खराब है और इस आपदा की घड़ी में केंद्र सरकार ओछी राजनीति करने में जुटी हुई है जो शर्मनाक है.

Last Updated : Mar 18, 2020, 6:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details