सीतामढ़ी:बिहार के सीतामढ़ी में जिला युवा कांग्रेस ने यूपी के लखीमपुर खीरी हिंसा (Lakhimpur Kheri Violence) के विरोध में प्रदर्शन किया. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) को पुलिस हिरासत से रिहा करने की मांग की. गांधी मैदान स्थित शहीद स्मारक पर कांग्रेसियों ने धरना-प्रदर्शन किया और यूपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
ये भी पढ़ें-लखीमपुर हिंसा और प्रियंका गांधी की गिरफ्तारी का नवादा में विरोध, NSUI ने CM योगी का फूंका पुतला
प्रदर्शन का नेतृत्व जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद शम्स शाहनवाज ने किया. उन्होंने कहा कि यूपी की योगी सरकार विरोधियों को झूठे मुकदमे में फंसा रही है. किसानों की नृशंस हत्या करने वाले केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे और उसके सहयोगियों को गिरफ्तार करने की बजाए योगी आदित्यनाथ की सरकार विपक्ष के नेताओं पर झूठे मुकदमे दर्ज कर रही है.
''शहीद किसानों के परिवारों को सांत्वना देने लखीमपुर खीरी जा रही प्रियंका गांधी को बिना वारंट अवैध रूप से हिरासत में लेकर राज्य सरकार ने संविधान प्रदत्त अभिव्यक्ति की आजादी और मौलिक अधिकारों का हनन किया है. प्रियंका गांधी को तुरंत रिहा किया जाना चाहिए, वरना कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर आंदोलन करने को बाध्य होंगे.''-मोहम्मद शम्स शाहनवाज, अध्यक्ष, जिला युवा कांग्रेस
ये भी पढ़ें-लखीमपुर खीरी हिंसक घटना के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन, योगी आदित्यनाथ का फूंका पुतला
मौके पर युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र की सरकार लगातार किसान के विरोध में काम कर रही है. धरना प्रदर्शन में जिला कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष सीताराम झा, प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि मो.अशफाक़ खान, प्रमोद कुमार नील, युवा कांग्रेस की प्रदेश सचिव तरन्नुम खातून फातमा, इंटक अध्यक्ष दिलीप कुमार पांडेय, अल्पसंख्यक कांग्रेस अध्यक्ष अंजारुल हक़ तौहीद, समेत कई नेता मुख्य रूप से मौजूद थे.
बता दें कि प्रियंका गांधी की रिहाई की मांग को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ता लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब तक प्रियंका की रिहाई नहीं होगी तब तक आंदोलन यूं ही चलता रहेगा. उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हिंसा के बाद पूरा प्रदेश राजनीतिक अखाड़ा बना गया है. विपक्षी नेता लखीमपुर जाकर किसानों से मिलना चाहते हैं, लेकिन प्रशासन सख्त है.
ये भी पढ़ें-लखीमपुर घटना पर तेजस्वी यादव बोले- यूपी में पूरी तरह से गुंडा राज कायम
वहीं, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने भी पूरे मामले में कहा कि लोग चाहते हैं कि पीड़ितों को न्याय मिले, लेकिन भाजपा के मंत्री का बेटा होने की वजह से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. उत्तर प्रदेश में पूरी तरह से गुंडा राज कायम हो चुका है.