सीतामढ़ी:कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी में जिले के लोगों की सहायता के लिए युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता लगातार तत्पर हैं. वहीं, कांग्रेस नेताओं की ओर से जिले में काम करने वाले कोरोना योद्धा स्वासथ्यकर्मी और पुलिस को सम्मानित किया गया.
जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष मो. शम्स शाहनवाज के नेतृत्व में एसबीआई एटीएम के गार्ड रमेश कुमार, किरण मेडिकल स्टोर्स के प्रोपराइटर तौकीर अनवर और स्टॉफ, मेहसौल चौक पर तैनात पुलिसकर्मियों, सदर अस्पताल के डॉक्टरों और एम्बुलेंस कार्मियों को लॉकडाउन के दौरान जान जोखिम में डालकर अपना फर्ज निभाने के लिए फूल-माला पहनाकर सम्मानित किया गया और उनको धन्यवाद दिया गया.
कोरोना के योद्धा के जज्बे को सलाम
इस अवसर पर मो. शम्स ने कहा कि युवा कांग्रेस कोरोना के खिलाफ इस जंग में अपनी जिम्मेदारी निभा रही है. सभी कोरोना योद्धाओं के जज़्बे और हौसले को सलाम करते हैं. जिला के सभी वरीय पदाधिकारी, कर्मचारी, पुलिस के जवान, डॉक्टर, सफाईकर्मी, दवा, खाद्य व्यापारी, मीडिया और आम जन-मानस के सामूहिक प्रयास से ही हम कोरोना को हरा सकते हैं.