बिहार

bihar

सीतामढ़ी: युवा कांग्रेस के नेताओं ने स्वास्थ्य कर्मियों और पुलिस को किया सम्मानित

By

Published : Apr 14, 2020, 11:06 PM IST

कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी में अब लोगों की सहायता के लिए युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता भी लगातार सामने आ रहे हैं. युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मानित किया.

sitamarhi
sitamarhi

सीतामढ़ी:कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी में जिले के लोगों की सहायता के लिए युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता लगातार तत्पर हैं. वहीं, कांग्रेस नेताओं की ओर से जिले में काम करने वाले कोरोना योद्धा स्वासथ्यकर्मी और पुलिस को सम्मानित किया गया.

जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष मो. शम्स शाहनवाज के नेतृत्व में एसबीआई एटीएम के गार्ड रमेश कुमार, किरण मेडिकल स्टोर्स के प्रोपराइटर तौकीर अनवर और स्टॉफ, मेहसौल चौक पर तैनात पुलिसकर्मियों, सदर अस्पताल के डॉक्टरों और एम्बुलेंस कार्मियों को लॉकडाउन के दौरान जान जोखिम में डालकर अपना फर्ज निभाने के लिए फूल-माला पहनाकर सम्मानित किया गया और उनको धन्यवाद दिया गया.

कोरोना के योद्धा के जज्बे को सलाम
इस अवसर पर मो. शम्स ने कहा कि युवा कांग्रेस कोरोना के खिलाफ इस जंग में अपनी जिम्मेदारी निभा रही है. सभी कोरोना योद्धाओं के जज़्बे और हौसले को सलाम करते हैं. जिला के सभी वरीय पदाधिकारी, कर्मचारी, पुलिस के जवान, डॉक्टर, सफाईकर्मी, दवा, खाद्य व्यापारी, मीडिया और आम जन-मानस के सामूहिक प्रयास से ही हम कोरोना को हरा सकते हैं.

लॉक डाउन की अवधि बढ़ाने का स्वागत
मो.शम्स ने लॉक डाउन की अवधि बढ़ाने पर पीएम का स्वागत करते हुए कहा कि जान है, तो जहान है. लिहाजा हमें लॉकडाउन के नियमों का सख्ती से पालन करना चाहिए और अनावश्यक अपने घरों से बाहर नहीं निकलना चाहिए. यदि हम लॉकडाउन के नियमों का पालन करेंगे तो निश्चित रूप से जीत हमारी होगी. हालांकि इस दौरान गरीब-निर्धन परिवारों के खाने-पीने की व्यवस्था भी करनी चाहिए.

गरीब मजदूरों की सहायता करेगी युवा कांग्रेस

इसके अलावा मो.शम्स ने कहा कि युवा कांग्रेस की ओर से जिले के गरीब मजदूरों और असहाय लोगों की हर तरह से मदद की जाएगी. जिले में किसी भी असहाय को भूखा नहीं सोने दिया जाएगा. साथ ही उन्हें कहा कि किसी भी आवश्यक वस्तु की आवश्यकता हो तो सीधा युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता या मुझे फोन करें. आवश्यक वस्तु उनके घर पर पहुंचा दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details