सीतामढ़ी: जिले में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर सियासत तेज हो गई है. कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विमल शुक्ला ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि जिले के 8 विधानसभा सीटों में से 4 सीटों पर कांग्रेस अपना उम्मीदवार उतारेगी. वहीं 4 सीट राजद को दिया जाएगा.
जिलाध्यक्ष लड़ेंगे चुनाव
विमल शुक्ला ने बताया कि कांग्रेस की ओर से सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी मुकम्मल कर ली गई है. इसलिए जिले के 4 विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरेंगे. कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने खुलासा किया कि वह भी इस बार चुनाव मैदान में उतरेंगे. इसके लिए उन्होंने सुरसंड और बाजपट्टी विधानसभा सीट के लिए कांग्रेस आलाकमान को अपना बायोडाटा सौंपा है.
जनता के लिए उठायी आवाज
जिला अध्यक्ष ने बताया कि मैंने जिले की जनता की समस्या के लिए अक्सर आवाज उठाने का काम किया है. वर्तमान में जो जिले के विधायक हैं, वो जिले की समस्या को लेकर विधानसभा में आवाज नहीं उठाते हैं. सिर्फ ठेकेदारी प्रथा चलायी जा रही है. इसलिए मैंने निर्णय लिया है कि जिले की समस्या को विधानसभा में उठाने के लिए चुनाव लड़ना जरूरी है.