सीतामढ़ी:बिहार विधानसभा चुनाव 2020 का आगाज हो चुका है. जिले के रीगा विधानसभा क्षेत्र से निवर्तमान विधायक और कांग्रेस प्रत्याशी अमित कुमार टुन्ना लगातार मतदाताओं से जनसंपर्क कर वोट मांगते नजर आ रहे हैं. अमित कुमार टुन्ना कभी बुलेट पर सवार होकर अपने समर्थकों के साथ मतदाताओं से संपर्क कर रहे हैं तो कभी मतदाताओं से संपर्क वोट के साथ-साथ चंदा मांगते दिखे.
बिहार महासमर 2020: कांग्रेस प्रत्याशी ने अनोखे अंदाज में किया जनसंपर्क, टमटम पर सवार होकर पहुंचे जनता के बीच - रीगा विधानसभा क्षेत्र
बिहार महासमर 2020 को लेकर प्रचार-प्रसार का दौर जारी है. कांग्रेस प्रत्याशी ने रीगा विधानसभा क्षेत्र में जनता को गोलबंद करने के लिए जनसंपर्क किया.
![बिहार महासमर 2020: कांग्रेस प्रत्याशी ने अनोखे अंदाज में किया जनसंपर्क, टमटम पर सवार होकर पहुंचे जनता के बीच सीतामढ़ी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11:37:57:1604297277-bh-sit-01-mla-routine-bh10041-02112020113635-0211f-1604297195-1050.jpg)
सोमवार को कांग्रेस प्रत्याशी और निवर्तमान विधायक अमित कुमार टुन्ना रीगा विधानसभा क्षेत्र में टमटम पर सवार होकर मतदाताओं के बीच पहुंचे. उन्होंने बैरगनिया सुप्पी और रीगा के गांवों में घूम-घूम कर मतदाताओं से संपर्क किया. उन्होंने लोगों से उनके पक्ष में मतदान करने की अपील की.
'मुझे 15 दिन दें मैं 5 साल दूंगा'
मौके पर निवर्तमान विधायक और कांग्रेस प्रत्याशी अमित कुमार टुन्ना ने कहा कि वह विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांव में घूम-घूम कर मतदाताओं से वोट मांग रहे हैं. साथ ही वह पिछले बार की तरह मतदाताओं से 15 दिन के बदले 5 साल विधानसभा क्षेत्र के लोगों की सेवा करने का भी वचन दे रहे हैं. मौके पर निवर्तमान विधायक ने कहा कि वह बाढ़ और कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी के दौरान भी जनता की समस्याओं को हल करने में लगे थे.