बिहार

bihar

ETV Bharat / state

स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटरों ने सिविल सर्जन का किया घेराव

सीतामढ़ी में शुक्रवार को कंप्यूटर ऑपरेटर ने वेतन भुगतान को लेकर सिविल सर्जन आवास पर पहुंचकर घेराव किया. कंप्यूटर ऑपरेटर की मांग है कि जल्द से जल्द उनके वेतन का भुगतान किया जाए.

sitamarhi
सीतामढ़ी

By

Published : Nov 13, 2020, 1:48 PM IST

सीतामढ़ी: जिले में कंप्यूटर ऑपरेटरों ने बकाए वेतन के भुगतान को लेकर सिविल सर्जन के आवास पर पहुंचकर घेराव किया. इस दौरान कंप्यूटर ऑपरेटरों ने जमकर हंगामा किया. असके साथ ही बकाया भुगतान को तत्काल दिलाने की मांग की. वहीं, हंगामे को बढ़ता देख सिविल सर्जन ने जल्द ही वेतन भुगतान का आश्वासन दिया. सिविल सर्जन ने कहा कि बकाया वेतन के भुगतान को लेकर बड़ी अधिकारियों से बातचीत हो चुकी है.

स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत 70 कंप्यूटर ऑपरेटर का 8 महीने से वेतन भुगतान नहीं हुआ है. कंप्यूटर ऑपरेटरों का कहना है कि कोविड-19 दौरान में उनकी ओर से अपने परिवार की चिंता को छोड़कर कार्य किया गया. इसके बावजूद 8 मार्च से उनके वेतन का भुगतान नहीं हो रहा है.

सीएस कार्यालय का घेराव
सिविल सर्जन राकेश चंद्र सहाय वर्मा ने कहा कि 70 कंप्यूटर ऑपरेटरों के वेतन को लेकर लगातार वरीय अधिकारियों से बातचीत हो रही है. उन्होंने कहा कि इसको लेकर उनकी ओर से लिखित में भी स्वास्थ्य विभाग के सचिव बिहार पटना को पत्र लिखा गया है. वहीं, मामले को लेकर डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा से भी मौखिक और लिखित में भी जानकारी दी गई है. सिविल सर्जन ने कहा कि सभी कंप्यूटर ऑपरेटर अनुबंध पर कार्य कर रहे हैं और यह एक लिमिटेड कंपनी के माध्यम से अनुबंध पर स्वास्थ्य विभाग में काम कर रहे हैं. कंपनी की ओर से इनके कार्य को लेकर अनुबंध का रिन्यूअल नहीं किया गया है. इसको लेकर इनके वेतन का भुगतान नहीं किया गया है. लेकिन जल्द ही इनके अवधि का विस्तार करवा कर इनके वेतन का भुगतान करवा दिया जाएगा.

वेतन भुगतान की मांग
कंप्यूटर ऑपरेटर जितेंद्र कुमार ने बताया कि पूर्व में भी कंप्यूटर ऑपरेटरों की ओर से सिविल सर्जन का घेराव किया गया था. सिविल सर्जन ने आश्वासन भी दिया था कि जल्द ही वेतन का भुगतान कर दिया जाएगा. इसके बावजूद भुगतान नहीं किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सिविल सर्जन की ओर से लगातार आश्वासन ही दिया जाता है. कंप्यूटर ऑपरेटरों का कहना है कि कोविड-19 के दौरान किए गए कार्यों को लेकर स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों को अलग से उनके कार्य के लिए भुगतान किया गया. लेकिन कंप्यूटर ऑपरेटरों को कोविड-19 किए गए कार्यों के लिए भी कोई भुगतान नहीं किया गया है. कंप्यूटर ऑपरेटरों का कहना है कि अगर जल्द से जल्द उनके वेतन का भुगतान नहीं किया जाता है तो वह आंदोलन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details