बिहार

bihar

ETV Bharat / state

स्वास्थ्य विभाग के कंप्यूटर ऑपरेटरों ने DPO का किया घेराव, आत्मदाह की दी धमकी - सीतामढ़ी की ताजा खबर

सीतामढ़ी में स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर ने स्वास्थ्य विभाग के डीपीओ का घेराव कर प्रदर्शन किया. कंप्यूटर ऑपरेटरों का कहना है कि पटना से दोबारा नियोजन का निर्देश आने के बाद भी नियोजन नहीं किया जा रहा है.

सीतामढ़ी
सीतामढ़ी

By

Published : Dec 30, 2020, 5:14 PM IST

सीतामढ़ी:सिविल सर्जन कार्यालय के मुख्य द्वार पर स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटरों ने डीपीएम को घेरकर विरोध प्रदर्शन किया. कंप्यूटर ऑपरेटरों का आरोप है कि सिविल सर्जन की ओर से महीनों से बकाए वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है. साथ ही उनका फिर से नियोजन नहीं किया जा रहा है.

आत्मदाह की दी चेतावनी
स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर रणधीर कुमार ने पेट्रोल लेकर चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी समस्या का समाधान नहीं होता है तो वह आत्मदाह कर लेंगे. रणधीर ने कहा कि पटना से दोबारा नियोजन करने का पत्र आने के बावजूद विभाग की ओर से नियोजन नहीं किया जा रहा है. वहीं, लॉकडाउन के दौरान किए गए कार्यों के वेतन का भी भुगतान नहीं किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि विभाग की ओर से लगातार आश्वासन दिया जा रहा है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

नियोजन को लेकर पटना से आ गया है पत्र
वहीं, स्वास्थ्य विभाग के डीपीओ ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर को फिर से नियोजन करने को लेकर पटना से आउटसोर्सिंग एजेंसी की ओर से पत्र आ चुका है. नियोजन करने को लेकर कार्रवाई भी की जा रही है. डीपीओ ने कहा 62 में से 42 कंप्यूटर ऑपरेटर का 5 महीने का वेतन बकाया है. जिसको लेकर बड़े अधिकारियों को पत्र लिखा जा रहा है. जल्द ही इनके वेतन का भुगतान किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details