बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी में शीतलहर का प्रकोप जारी, जनजीवन प्रभावित - Sitamarhi DM Abhilasha Kumari Sharma

शीतलहर और ठंड के कारण सबसे ज्यादा बुरा हाल वरिष्ठ नागरिक और बीमार लोगों की है. जिन गरीब लोगों के पास गर्म कपड़े नहीं हैं, उनका हाल ज्यादा बेहाल है. इंसान के साथ-साथ इस ठंड ने मवेशियों का भी जीना दुश्वार कर दिया है.

सीतामढ़ी
सीतामढ़ी

By

Published : Jan 20, 2021, 11:05 PM IST

सीतामढ़ी: जिले में पिछले कई दिनों से तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. जिसका नतीजा यह है कि शीतलहर का प्रकोप जारी है. शीतलहर के साथ-साथ घना कोहरा और पछुआ हवा ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. ऐसे में लोग अपने-अपने घरों में दुबके हुए हैं. लोगों का शिकायत है कि इतनी ठंड पड़ने के बावजूद जिला प्रशासन की ओर से कंबल वितरण और अलाव की व्यवस्था नहीं कराई गई है.

बढ़ रहा कोल्ड डायरिया का प्रकोप
शीतलहर और ठंड के कारण सबसे ज्यादा बुरा हाल वरिष्ठ नागरिक और बीमार लोगों की है. जिन गरीब लोगों के पास गर्म कपड़े नहीं हैं, उनका हाल ज्यादा बेहाल है. इंसान के साथ-साथ इस ठंड ने मवेशियों का भी जीना दुश्वार कर दिया है. अत्यधिक ठंड के कारण कोल्ड डायरिया का प्रकोप भी बढ़ रहा है.

देखें रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंःशिक्षक अभ्यर्थियों को गर्दनीबाग धरना स्थल पर दी गई जगह, तेजस्वी ने मुख्य सचिव और DM से की थी बात

जरूरतमंदों के बीच बांटा जाएगा कंबल
नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी और अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा के निर्देश पर जिले के सभी पंचायत में कंबल वितरण किया गया है. साथ ही चौक चौराहे पर अलाव की व्यवस्था कराई गई थी. कंबल का आवंटन प्राप्त होते ही वंचित जरूरतमंदों के बीच वितरण किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details