बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जनसभा में बोले नीतीश- 15 साल में पति-पत्नी की सरकार ने जनता के लिए कुछ नहीं किया - NDA

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीतामढ़ी के रुन्नीसैदपुर में प्रत्याशी सुनील कुमार पिंटू के लिये जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने तमाम सरकारी योजनाओं की तारिफ की और पीएम मोदी को प्रधानमंत्री बनाने की अपील की.

नीतीश कुमार

By

Published : Apr 29, 2019, 8:26 PM IST

सीतामढ़ी: जिले के रुन्नीसैदपुर में सीएम नीतीश कुमार ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कई योजनाओं और शराबबंदी के फायदों की चर्चा की. उन्होंने एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने की अपील की.

साइकिल योजना की तारीफ
सीएम ने सभी सरकारी योजनाओं और शराबबंदी पर चर्चा करते हुए कहा कि पहले लड़कियों के लिये साईकिल योजना की शुरूआत के बाद से समाज में काफी बदलाव आया है. मैनें उनके लिये भी इस योजना को लागू कराया. अब लड़के और लड़कियों में फर्क नहीं किया जाता है. इस दौरान सीएम ने कहा कि हमारी सरकार बिहार के पिछड़ेपन को दूर करने में लगी है, लेकिन गरीबों के उत्थान के लिये केन्द्र में मोदी सरकार बनाना बेहद जरूरी है.

शराबबंदी पर चर्चा
मुख्यमंत्री ने शराबबंदी पर चर्चा करते हुए कहा कि शराब से पहले महिला और बच्चों को ज्यादा तकलीफ पंहुचती थी. लेकिन, अब बंदी के बाद से काफी बदलाव देखने को मिल रहा है. आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि शराबबंदी को सफल बनाने के लिये गांधी मैदान में बनी मानव श्रृंखला में मेरा हाथ थामने वाले आज जेल में है. बाहर उनके लोग शराबबंदी को विफल बता रहे हैं.

चुनावी सभा में नीतीश

लालू-राबड़ी पर तंज
संबोधन के दौरान सीएम ने लालू यादव और राबड़ी देवी पर तंज कसते हुए कहा कि 15 साल पति-पत्नी की सरकार थी, लेकिन दोनों ने जनता के लिये कुछ नही किया. अब संविधान खतरे में बताकर, आरक्षण खत्म होने की बात कहकर लोगों को बरगला रहे हैं

बेटियों-किसानों के लिए योजना
सभा मे संबोधन के दौरान सीएम ने कहा कि आज भी समाज के कुछ हिस्सों में बेटे के जन्म पर परिवार में खुशियां होती है, और बेटी के जन्म पर मायूसी. इस कारण सरकार ने बेटी के जन्म से स्नातक की पढ़ाई तक के लिए 54 हजार 1 सौ रुपए देने का फैसला लिया है. साथ ही सीएम नीतीश ने जल्द किसानों के खेत तक सस्ती बिजली पंहुचने और 60 साल से ऊपर सभी वर्ग के लोगों को वरिष्ठ नागरिक पेंशन का वादा भी किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details