बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'कुछ लोग मेरे खिलाफ देते हैं बड़ा बयान, नहीं पड़ेगा फर्क, हम काम पर करते हैं विश्वास'

सीएम नीतीश ने कहा कि अगर इस बार एनडीए की सरकार बनती है तो सभी घरों तक सोलर स्ट्रीट लाइटें, खेतों तक सिंचाई के लिए पानी पहुंचाने के अलावा गली-गली योजना और नल जल योजना का काम पूर्ण किया जाएगा.

CM Nitish
CM Nitish

By

Published : Oct 30, 2020, 7:44 PM IST

सीतामढ़ी:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को सीतामढ़ी जिले के बेलसंड और रुनीसैदपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी रैली को संबोधित किया. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने शिवहर विधानसभा क्षेत्र में भी चुनावी सभा को भी संबोधित किया.

15 वर्षों के कार्यकाल में राज्य के अंदर सभी तरह के विकास किए गए हैं. भ्रष्टाचार और अपराध पर लगाम लगाई गई है. इसका नतीजा है कि आज बिहार अपराधिक घटनाओं के मामले में पूरे देश में 23 वें स्थान पर है. एनडीए की सरकार में राज्य की महिलाओं को 50% आरक्षण देने का काम किया गया. इसके अलावा शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में काफी सुधार किया गया: नीतीश कुमार, सीएम

सीएम नीतीश की रैली

सीएम नीतीश ने किए वादे
सीतामढ़ी में सीएम नीतीश ने कहा कि घर-घर बिजली पहुंचाने के बाद अब किसान के खेतों तक बिजली पहुंचाने का काम किया जा रहा है. उन्होंने चुनावी रैली में यह घोषणा किया कि अगर इस बार राज्य में एनडीए की सरकार बनती है तो सभी घरों तक सोलर स्ट्रीट लाइट देने और खेतों तक सिंचाई के लिए पानी पहुंचाने के अलावा गली-गली योजना और नल जल योजना का काम पूर्ण किया जाएगा.

मतदाताओं से वोट देने की अपील
नीतीश कुमार ने रैली में उपस्थित मतदाताओं से अपील किया कि अगर राज्य में विकास की गति देखनी है तो एनडीए के प्रत्याशी को भारी मतों से विजय बनाना होगा. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने महागठबंधन के नेताओं पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि कुछ लोग मेरे संबंध में गलत बयानबाजी कर रहे हैं. लेकिन मैं उसका जवाब नहीं देता. क्योंकि मैं काम पर विश्वास करता हूं. हमें उनके दिए गए बयानों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देनी है. जनता खुद ऐसे नेताओं को इस चुनाव में सबक सिखाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details