बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समाधान यात्रा: सीतामढ़ी में बोले CM नीतीश कुमार, 'शराबबंदी को लेकर जीविका दीदी कर रही है बेहतर कम' - etv news

सीतामढ़ी में सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar In Sitamarhi) ने जीविका दीदी की सारहना (Jeevika Didi In Sitamarhi) की. उन्होंने शराबबंदी को लेकर जीविका दीदी की बेहतर कार्य करने के लिए खूब तारीफ की. उन्होंने कहा कि जीविका दीदी बढ़िया काम कर रही हैं. पढे़ं पूरी खबर...

सीएम नीतीश कुमार
सीएम नीतीश कुमार

By

Published : Jan 6, 2023, 10:43 PM IST

सीतामढ़ी:बिहार के सीतामढ़ी में शुक्रवार यानी 6 जनवरी को समाधान यात्रा (Nitish Samadhan Yatra) पर पहुंचे. जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि जीविका दीदी बढ़िया काम कर रही हैं. बच्चों को पढ़ा रही है और परिवारों को भी आगे बढ़ा रही हैं. इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सरकार बेहतर काम कर रही है. सरकार ने शराबबंदी कानून (Prohibition Law In Bihar) जो लागू किया है, उसे प्रशासन भी बेहतर ढंग से धरातल पर उतार रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार जो समाज सुधार अभियान चला रही है, उससे लोगों को लाभ मिला है.

ये भी पढ़ें-'नीतीश की यात्रा के समय चम्पारण में युवाओं को नजरबंद रखना शर्मनाक'.. सुमो का बड़ा आरोप

'लोग अब शराब पीना छोड़ चुके हैं. बाल विवाह रुक गया है. दहेज प्रथा पर भी लोग जागरूक हुए हैं. शराबबंदी को लेकर जीविका दीदी के द्वारा जो अभियान चलाया जा रहा है, वह काबिलेतारीफ है. जीविका दीदी लगातार घर-घर जाकर लोगों को शराब नहीं पीने को लेकर प्रेरित कर रही हैं और जागरूक कर रही हैं' - नीतीश कुमार, सीएम

मदरसा शिक्षकों के वेतन के भुगतान का निर्देश :मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों से मदरसा शिक्षकों के रुके हुए वेतन को जल्द से जल्द भुगतान करने का निर्देश दिया. गौरतलब है कि बिहार सीएम नीतीश कुमार सामाधान यात्रा पर निकले हैं. इसी क्रम में उन्होंने शिवहर में जिले का सबसे बड़ा टॉप तकरीबन 82 करोड़ की लागत से बने गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज का शुभारंभ किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जातीय जनगणना का काम शुरू हो रहा है. इसके लिए हम कब से लगे हुए थे. सीएमके इस यात्रा में मुख्य रूप से तीन कार्यक्रम हैं. पहला योजना से संबंधित क्षेत्र में जाएंगे. दूसरा चिन्हित समूह के साथ मीटिंग करेंगे और फिर जिला स्तरीय समीक्षा बैठक करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details