बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सुबह से ही CM का इंतजार करते रहे बच्चे, नीतीश चाचा मुलाकात करने नहीं आए - cm nitish kumar dont met child of mahadalit

बिहार सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar In Sitamarhi) महादलित अक्षर आंचल योजना का जायजा लेने आने वाले थे. पर वह यहां नहीं आए. वहां इंतजार कर रहे बच्चों से मुलाकात भी नहीं की. इससे पहले उन्होंने कई अधिकारियों और नेताओं से मुलाकात की. पढ़ें पूरी खबर...

सीएम नीतीश बच्चों से मिलने नहीं पहुंचे
सीतामढ़ी के बखरी पहुंचे नीतीश

By

Published : Jan 6, 2023, 3:21 PM IST

सीतामढ़ी में महादलित बच्चों से नहीं मिले सीएम

सीतामढ़ी: समाधान यात्रा पर सीतामढ़ी गए मुख्यमंत्री नीतीश कुमारमहादलित टोले के बच्चों से बिना मिले ही निकल गए. इससे पहले सीएम नीतीश कुमार (Mahadalit Akshar Anchal Yojana BY CM Nitish Kumar) ने आंबेडकर आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया और वहां से ही लौट गए. जिस कारण वहां मौजूद बच्चों में काफी निराशा देखी गयी.

ये भी पढ़ें- शुक्रवार को शिवहर पहुंचेगी सीएम नीतीश की समाधान यात्रा, कल करेंगे इंजीनियरिंग कॉलेज का उद्घाटन

बिजली विभाग के कर्मियों में छाई निराशा:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आज राघोपुर बखरी पहुंचकर आंबेडकर कल्याण छात्रावास का अवलोकन करने के बाद पहले से निर्धारित कई कार्यक्रमों में भाग लेना था. जबकि वहां से सीएम जल्दबाजी में किसी भी कार्यक्रम में शामिल हुए बिना निकल गए. जिसे देखते हुए बिजली विभाग के कर्मियों में काफी निराशा है. क्योंकि सीएम को आज यहां पहुंचकर बिजली विभाग के प्रीपेड मीटर का अवलोकन करना था. जबकि सीएम नीतीश कुमार यहां भी नहीं पहुंचे.

"सीएम नीतीश कुमार को यहां पहुंचकर बिजली विभाग के प्रीपेड मीटर का अवलोकन करना था. लेकिन सीएम नीतीश कुमार यहां नहीं पहुंचे. इससे काफी निराशा है. क्योंकि शहरी क्षेत्र में जो भी बिजली मीटर लगाए जाते हैं. उससे कई ज्यादा इससे बिल उठता है". - बिजली कर्मी

कई नेता और अधिकारियों की मौजूदगी:इधर सीएम नीतीश कुमार की समाधान यात्रा में कई नेता और अधिकारी भी शामिल हुए. इन नेताओं में बिहार विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर, बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी, मंत्री अशोक चौधरी, विधायक दिलीप राय, विधायक पंकज मिश्रा, विधान परिषद सदस्य रेखा कुमारी सहित जदयू के कई और नेता और अधिकारी यहां मौजूद हुए थे.

"हमलोग आज यहां सुबह आठ बजे से इंतजार कर रहे हैं. अभी तक सीएम नीतीश कुमार से महादलित टोले के बच्चों की मुलाकात नहीं हुई है. हमलोग तो अभी दोपहर तक इंतजार कर रहे हैं". - दशरथ शरण, महादलित टोला


ABOUT THE AUTHOR

...view details