सीतामढ़ी:मंगलवार को डुमरा प्रखंड के मुरादपुर कृषि फार्म के पास 541 करोड़ 49 लाख की लागत से बनने वाले मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन सीएम नीतीश कुमार ने किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सरकार की उपलब्धियों को भी गिनाया. नीतीश कुमार ने कहा कि मेडिकल कॉलेज के निर्माण होने से जिले के लोगों को इलाज के लिए अब अन्य जगह नहीं जाना पड़ेगा.
सीतामढ़ी: 541 करोड़ 49 लाख की लागत से बनने वाले मेडिकल कॉलेज का CM ने किया शिलान्यास - बिहार में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज
सीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन किया. प्रखंड मुख्यालय के मुरादपुर में 500 बेड का मेडिकल कॉलेज बनेगा. इसके बाद जिला वासियों को इलाज के लिए अन्य प्रदेश नहीं जाना पड़ेगा.
मौके पर सूबे के मुखिया नीतीश कुमार ने आरजेडी पर तंज कसते हुए कहा कि कुछ लोग भाई-बहन की पार्टी चला रहे हैं. उन्हें विपदाओं मैं भी लोगों की सहायता करने के बजाए सरकार पर तंज कसने की आदत सी बन गई है. नीतीश कुमार ने कहा कि अगर पटना में थोड़ा भी पानी आता है तो विपक्ष के लोग हंगामा खड़ा करते हैं जबकि विपक्षी पार्टियां अपने भाई और बहनों को एमएलए एमपी बनाने में जुटी है. उन्हें जनता की सेवा से कोई मतलब नहीं है.
इलाज के लिए अब नहीं जाना होगा बाहर
मौके पर निवर्तमान विधान पार्षद और पूर्व मंत्री देवेश चंद्र ठाकुर ने कहा कि जिले के लोगों को अब इलाज के लिए पटना सहित अन्य महानगरों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. उनका इलाज यही अपने जिले में होगा. देवेश चंद्र ठाकुर ने बताया कि यह 500 वाला मेडिकल कॉलेज होगा. इसमें हर तरह का इलाज किया जाएगा. वहीं उन्होंने सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि एनडीए की सरकार में विकास हुआ है, वह सब देख रहे हैं. जनता को आगे भी एनडीए को मौका देना चाहिए.