बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ीः मौसम की खराबी के कारण नहीं पहुंचे सीएम, सोमवार को जिले में होंगे सीएम

राणा रणधीर सिंह ने कहा कि 22 दिसंबर को मुख्यमंत्री का आना सुनिश्चित था. लेकिन मौसम की खराबी के कारण उनका हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका. इस कारण वह नहीं आ सके.

CM did not come
नहीं पहुंचे सीएम

By

Published : Dec 22, 2019, 8:06 PM IST

सीतामढ़ीः मुख्यमंत्री आजकल जल जीवन हरियाली योजना को लेकर बिहार दौरे पर हैं. इसके तहत उन्हें 22 दिसंबर रविवार को छपरा से सीतामढ़ी आना था. यहां उन्हें 23 दिसंबर को योजना के तहत सीतामढ़ी और शिवहर का दौरा करना था. लेकिन मौसम की खराबी के कारण वो नहीं आ सके.

इंतजार में घंटों बैठे रहे लोग
एक तरफ जहां उनके आगमन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद था. मुख्यालय के साथ-साथ सर्किट हाउस के आसपास सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई थी. वहीं, उनके स्वागत के लिए सांसद सुनील कुमार पिंटू , पूर्व सांसद रामकुमार शर्मा, सहित पार्टी के कई नेता और अधिकारी हेलीपैड के पास पहुंच गए. जहां मुख्यमंत्री के इंतजार में लोग घंटों बैठे रहे.

देखें पूरी रिपोर्ट

उड़ान नहीं भर सका हेलीकॉप्टर
जदयू के जिलाध्यक्ष राणा रणधीर सिंह ने कहा कि 22 दिसंबर को मुख्यमंत्री का आना सुनिश्चित था. लेकिन मौसम की खराबी के कारण उनका हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका. जिसकी वजह से वो नहीं आ सके. हालांकि उन्होंने बताया कि 23 दिसंबर को जिले के बाजपट्टी प्रखंड में उनका आना तय है. यहां वह कई योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details