सीतामढ़ीः मुख्यमंत्री आजकल जल जीवन हरियाली योजना को लेकर बिहार दौरे पर हैं. इसके तहत उन्हें 22 दिसंबर रविवार को छपरा से सीतामढ़ी आना था. यहां उन्हें 23 दिसंबर को योजना के तहत सीतामढ़ी और शिवहर का दौरा करना था. लेकिन मौसम की खराबी के कारण वो नहीं आ सके.
सीतामढ़ीः मौसम की खराबी के कारण नहीं पहुंचे सीएम, सोमवार को जिले में होंगे सीएम - बाजपट्टी प्रखंड
राणा रणधीर सिंह ने कहा कि 22 दिसंबर को मुख्यमंत्री का आना सुनिश्चित था. लेकिन मौसम की खराबी के कारण उनका हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका. इस कारण वह नहीं आ सके.
इंतजार में घंटों बैठे रहे लोग
एक तरफ जहां उनके आगमन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद था. मुख्यालय के साथ-साथ सर्किट हाउस के आसपास सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई थी. वहीं, उनके स्वागत के लिए सांसद सुनील कुमार पिंटू , पूर्व सांसद रामकुमार शर्मा, सहित पार्टी के कई नेता और अधिकारी हेलीपैड के पास पहुंच गए. जहां मुख्यमंत्री के इंतजार में लोग घंटों बैठे रहे.
उड़ान नहीं भर सका हेलीकॉप्टर
जदयू के जिलाध्यक्ष राणा रणधीर सिंह ने कहा कि 22 दिसंबर को मुख्यमंत्री का आना सुनिश्चित था. लेकिन मौसम की खराबी के कारण उनका हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका. जिसकी वजह से वो नहीं आ सके. हालांकि उन्होंने बताया कि 23 दिसंबर को जिले के बाजपट्टी प्रखंड में उनका आना तय है. यहां वह कई योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे.