ससीतामढ़ी जुलूस में मारपीट सीतामढ़ी:बिहार के सीतामढ़ी (clashes in Sitamarhi) में विजय जुलूस के दौरान मारपीट में 25 लोग हो गए. मंगलवार की शाम बैरगनिया नगर पंचायत वार्ड नंबर 5 के वार्ड पार्षद के रूप में विजय प्रत्याशी रीना देवी के पति गणेश चौधरी अपने समर्थकों के साथ विजय जुलूस निकाल रहे थे. इसी दौरान विजय जुलूस में शामिल लोगों ने विपक्षी लोगों के साथ जमकर मारपीट की. सूचना पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें : सीतामढ़ी में रफ्तार का कहरः अलग-अलग सड़क हादसों में 3 की मौत
गणेश चौधरी पर हमला करने का आरोप:घटना के संबंध में रूपवती देवी ने बताया कि चुनाव हारने के बाद जब वह अपने दरवाजे पर खड़ी थी तो विजय प्रत्याशी के पति गणेश चौधरी अंकित डीजे बजाते हुए पहुंचे और वोट न देने को लेकर गाली गलौज करने लगे. उनके समर्थकों के साथ जमकर मारपीट की. जिसमें करीब 25 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का इलाज स्थानीय पीएससी और निजी क्लीनिक में चल रहा है.
"मामले की जानकारी है.विजय जुलूस के दौरान मारपीट में 25 लोग घायल हैं.पुलिस बल को घटनास्थल पर भेज दिया गया है. आवेदन मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी."-रणवीर कुमार झा, थानाध्यक्ष
पीएससी और निजी क्लीनिक चल रहा इलाज :घटना के संबंध में स्थानीय लोगों बताया कि गणेश चौधरी और उनके समर्थकों के द्वारा मारपीट में मोनिका कुमारी, पवन सिंह, सागर कुमार, लालबाबू सिंह, सोनू कुमार, भगवान सिंह, प्रशांत कुमार, प्रदीप सिंह, विशाल कुमार, संजय बैठा, मनीषा कुमारी, पवन सिंह, निशा कुमारी, नेहा कुमारी, मेघा कुमारी, चंदन कुमार, मेघा कुमारी, जुगनू सिंह. रामदयाल ठाकुर, महेश महतो, नारायण बैठा, अरुण झा, भगलू झा समेत कई घायल हो गए हैं. घायलों का इलाज पीएससी और निजी क्लीनिक में किया जा रहा है.