बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी में तेज धमाका, 4 बच्चे झुलसे.. तीन SKMCH रेफर - Subdivision Hospital Belsund

सीतामढ़ी में पटाख जालने के दौरान धमाके से चार बच्चे (Four children injured by crackers in Sitamarhi) झुलस गए. इनमें से तीन की हालत गंभीर है. तीनों को एसकेएमसीएच रेफर किया गया है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर..

सीतामढ़ी में पटाखे फटने से चार बच्चे झुलसे
सीतामढ़ी में पटाखे फटने से चार बच्चे झुलसे

By

Published : Nov 6, 2022, 7:36 AM IST

सीतामढ़ीः बिहार के सीतामढ़ी में एक धमाके में चार बच्चे (children scorched due to bursting firecrackers ) झुलस गए. बताया जा रहा है कि पटाखा जलाने के दौरान धमाका हुआ था. वहीं पुलिस सूत्रों की मानें तो बम के फटने से बच्चे झूलसे हैं. घटना जिले के बेलसंड थाना क्षेत्र के भोरहा गांव की है. शनिवार को चार बच्चे पटाखा जलाने के क्रम में गम्भीर रूप से जल गए. इसके बाद परिजनों ने अपने बच्चों को अनुमंडल अस्पताल बेलसंड में भर्ती कराया. यहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद गंभीर स्थिति देखते हुए बच्चों के मुजफ्फरपुर एसकेएमसीएच (SKMCH) रेफर कर दिया है.

ये भी पढ़ेंःसीतामढ़ी में भयंकर विस्फोट, धर्मकांटा से उठी चिंगारी सिलेंडर लदे ट्रक तक पहुंची, धमाकों से दहला इलाका

बेहतर इलाज के लिए तीन बच्चे मुजफ्फरपुर रेफरःपरिजनों ने बताया कि चार बच्चों में सोनाक्षी, सिद्धार्थ और चांदनी की स्थिति काफी नाजुक है. तीनों को बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच में रखा गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि सभी बच्चे एक साथ पटाखा जला रहे थे. इसी क्रम में पटाखा विस्फोट कर गया. इसके चपेट में आने से चारो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना में घायल बच्चों की पहचान भोरहा गांव के वार्ड नंबर 15 निवासी संजय सहनी की 13वर्षीय पुत्री चांदनी कुमारी, दीपक कुमार की 10 वर्षीय पुत्री सोनाक्षी कुमारी और 10 वर्षीय अंश कुमार तथा दिलीप कुमार गुप्ता के 12वर्षीय पुत्र सिद्धार्थ कुमार के रूप में किया गया है.

पुलिस कर रही मामले की छानबीनः इस संबंध में बेलसंड अनुमंडलीय अस्पताल के डाॅक्टर दीपक कुमार ने बताया कि सोनाक्षी 50 प्रतिशत, सिद्धार्थ और चांदनी 30 प्रतिशत तक जल गए हैं. वहीं अंश कुमार भी आंशिक रूप से जख्मी हो गया है. वहीं पुलिस सूत्रों की माने तो बम के फटने से घटना हुई है. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. बेलसंड थानाध्यक्ष ने बताया कि जल्दी मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा.

"सोनाक्षी 50 प्रतिशत, सिद्धार्थ और चांदनी 30 प्रतिशत तक जल गए हैं. वहीं अंश कुमार भी आंशिक रूप से जख्मी हो गया है. गंभीर रूप से घायल तीनों बच्चों को एसकेएमसीएच रेफर किया गया है"- डाॅ. दीपक कुमार, अनुमंडलीय अस्पताल बेलसंड

ABOUT THE AUTHOR

...view details