सीतामढ़ी:बच्चे अपनी मां से सबसे ज्यादा प्यार करते हैं. मां के बिना बच्चा नहीं रह सकता है लेकिन जिले के एक मामले ने सभी को हैरत में डाल दिया है.मां की पिटाई और खाना नहीं देने की शिकायत लेकर 8 वर्षीय बच्चा नगर थाने (Child Reached Nagar Thana Sitamarhi) पहुंच गया. उसने रोते हुए पुलिस को अपनी आप बीती सुनाई. मामला सीतामढ़ी शहर के चंद्रिका मार्केट गली का रहने वाला है.
पढ़ें- शर्मनाक! बेटी से ज्यादा नंबर लाता था छात्र, इसलिए कोल्डड्रिंक में जहर देकर मार डाला
मां की शिकायत लेकर बच्चा पहुंचा थाने: मां की शिकायत ले थाना पहुंचे 8 साल के बच्चे का वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. थाना पहुंचे बच्चे ने रो रोकर पुलिस वालो को अपनी पिटाई की दास्तां सुनाई. नगर थाना का यह वीडियो बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बच्चे ने बताया की जब वो अपनी मां से खाना मांगने गया तो उसकी मां ने उसकी पिटाई कर दी. यहां तक की उसकी मां समय से उसे खाना भी नहीं देती है.