बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोरखपुर में करंट की चपेट में आने से बच्चे की मौत, परिवार में मचा कोहराम - बिजली करंट लगने से बच्चे की मौत

22 जनवरी को विक्की अपने साथियों के साथ पतंग लूटने के लिए गोरखपुर रेलवे स्टेशन के पास गया. जहां बिजली के तार पर फंसे पतंग को निकालने के दौरान वह झुलस कर बुरी तरह घायल हो गया. उसे इलाज के लिए गोरखपुर सदर अस्पताल ले जाया गया.

sitamarhi
बच्चे की मौत

By

Published : Jan 29, 2020, 8:45 AM IST

सीतामढ़ी: गोरखपुर रेलवे स्टेशन के पास 22 जनवरी को 10 वर्षीय विक्की को बिजली का करंट लग गया था, जिसके बाद परिवार वालों ने उसे गोरखपुर अस्पताल में भर्ती कराया था. लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है. वहीं, मृतक की पहचान सीतामढ़ी जिले के ओलीपुर गांव के वार्ड नंबर-10 निवासी नरेश राम के पुत्र के रूप में हुई है.

बता दें कि विक्की का शव मंगलवार को गोरखपुर से उसके पैतृक गांव ओलीपुर लाया गया. जहां उसका अंतिम संस्कार किया गया. विक्की के पिता नरेश राम परिवार के भरण पोषण के लिए बीते 5 वर्षों से गोरखपुर के जटेपुर मुहल्ला के उत्तरी काली मंदिर के पास रहते हैं, जहां वो छोले भटूरे का व्यवसाय करते हैं.

बिजली करंट लगने से बच्चे की मौत

इलाज के दौरान हुई मौत
बताया जा रहा है कि 22 जनवरी को विक्की अपने साथियों के साथ पतंग लूटने के लिए गोरखपुर रेलवे स्टेशन के पास गया. जहां बिजली के तार पर फंसे पतंग को निकालने के दौरान वह झुलस कर बुरी तरह घायल हो गया. उसे इलाज के लिए गोरखपुर सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन 4 दिनों के बाद विक्की की अस्पताल में मौत हो गई.

बच्चे की जान बचाने के लिए कर्ज उधार लिया था
विक्की अपने तीन भाइयों में सबसे छोटा था और कक्षा तीन में पढ़ रहा था. इस घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. मां रीता देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. विक्की के पिता नरेश राम ने बताया कि बिजली तार के संपर्क में आने के बाद विक्की पूरी तरह से जल चुका था. उसकी जान बचाने के लिए उसने कर्ज उधार लिया, लेकिन विक्की की जान नहीं बच पाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details