सीतामढ़ी: बिहार में सड़क हादसों का सिलसिला लगातार जारी है. सड़क हादसे (Road Accident In Sitamarhi) में आए दिन किसी न किसी की मौत हो रही है लेकिन फिर भी परिवहन विभाग कोई सुध नहीं ले रहा है. परिवहन विभाग बगैर जांच के ही लोगों को लाइसेंस दे रहा है. जिससे 18 साल से कम उम्र के युवक भी वाहन चलाते दिखते हैं. ताजा मामला बिहार के सीतामढ़ी जिले का है. जहां बाइक की ठोकर से एक बच्चे की मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें:ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत, घंटों यातायात बाधित
घटना नानपुर थाना क्षेत्र (Nanpur Thana Police Station) मोहनी महुआ गाछी गांधी चौक टीवीएस एजेंसी के समीप की है. जहां बाइक की ठोकर से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. घटना में मृतक बच्चे की पहचान अरुण राय के पुत्र नीतीश कुमार के रूप में की गई है. बाइक सवार युवक घटनास्थल पर बाइक छोड़ कर फरार हो गया.
ये भी पढ़ें:बिहार : गड्ढे में गिरी कार, दम घुटने से पांच की मौत
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर घंटों प्रदर्शन किया. घटना की सूचना नजदीकी थाना को दी गई. सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष एजाज कैसर पुलिस बल समेत घटनास्थल पर पहुंच गए. जहां बच्चे के शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया है.
थानाध्यक्ष एजाज कैसर ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझाते हुए कहा कि बाइक चालक की पहचान कर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. बाइक नंबर के आधार पर परिवहन विभाग से बाइक के मालिक का भी पता लगा लिया जाएगा. जिसके बाद ग्रामीणों ने सड़क को जाम से मुक्त किया.
बताते चलें कि बीते कुछ दिनों पहले ट्रैक्टर पलटने से एक चालक की मौत हो गई थी. घटना के संबंध में बताया गया था कि परिहार थाना क्षेत्र के अधखनी गांव के रहने वाले विनोद सिंह ट्रैक्टर लेकर लौट रहे थे. तभी सुरसंड-सीतामढ़ी मुख्य पथ कुम्मा डायवर्सन पर ट्रैक्टर अचानक गड्ढे में जाने से अनियंत्रित होकर पलट गया. जिससे घटनास्थल पर ही ट्रैक्टर चालक विनोद सिंह की मौत हो गयी थी.
जिले में इस तरीके की घटना आए दिन देखने को मिलती है. कभी कोई रफ्तार के कहर का शिकार होता है, तो कभी गड्ढे में गाड़ी पलटने से मौत हो जाती है. आजादी के 75 साल बाद भी बिहार में अभी भी कई ऐसे गांव हैं, जहां सड़क पहुंच ही नहीं पाई है. ग्रामीण आज भी कच्ची सड़कों से होते हुए आना-जाना करते हैं. जिसके कारण आए दिन घटना घटित होती रहती है.