बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतमाढ़ी: मां के साथ पोखर देखने गए बच्चे की डूबने से मौत, पैर फिसलने से हुआ हादसा

सीतामढ़ी में पोखर देखने गए बच्चे की डूबने से मौत हो गई. पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृत मासूम की शिनाख्त रधाउर गांव वार्ड नंबर 12 निवासी सुनील साह के 8 वर्षीय पुत्र सत्यम कुमार के रूप में की गई है.

पोखर में डूबने से बच्चे की मौत
पोखर में डूबने से बच्चे की मौत

By

Published : Sep 29, 2021, 7:22 AM IST

सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी जिले में पोखर में डूबने से (Child Died in Pond) आठ वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर सीतामढ़ी सदर अस्पताल (Sitamarhi Sadar Hospital) पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. थाना अध्यक्ष ने बताया कि सरकारी नियमानुसार मृतक के परिजनों को रुपये दिलवाए जाएंगे.

ये भी पढ़ें-शर्मनाक: हॉस्पिटल की दीवार पर नवजात का शव लटकाकर मां फरार

दरअसल,सुरसंड प्रखंड के रधाउर गांव के पोखर में एक बच्चे की मौत हो गई. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने थाना अध्यक्ष और प्रखंड विकास अधिकारी को दी. मृतक की शिनाख्त रधाउर गांव वार्ड नंबर 12 निवासी सुनील साह के 8 वर्षीय पुत्र सत्यम कुमार के रूप में की गई है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि सुरसंड प्रखंड के रधाउर गांव में 8 वर्षीय सत्यम अपनी मां के साथ राधेश्वर को देखने गया था इसी दौरान घाट पर बैठा था और पैर फिसलने से वह पोखर में जा गिरा और डूबने से उसकी मौत हो गई. लोगों ने उसे पीएचसी में भर्ती करवाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें-इस वजह से सीतामढ़ी में वीरान हो गए थाना.. गिने-चुने पुलिसकर्मी ही मौजूद

ये भी पढ़ें-सीतामढ़ी: पंचायत चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने की तैयारी पूरी, सभी मतदान केंद्रों पर होंगे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details