बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: CM ने कोरोना को लेकर DM और SP के साथ किया वीडियो कांफ्रेंसिंग - meeting with cm regarding corona

कोरोना संक्रमण से संबंधित जानकारी के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिले के डीएम और एसपी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर समीक्षा बैठक की. वहीं, इस मौके पर अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए गए.

सीतामढ़ी
सीतामढ़ी

By

Published : May 11, 2020, 7:10 PM IST

सीतामढ़ी:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिले में कोरोना की स्तिथि के बारे में जानकारी ली. उन्होंने डीएम और एसपी के साथ समीक्षा बैठक की. इस बैठक में प्रवासी मजदूरों, लॉकडाउन का पालन और विधि व्यवस्था के बारे में विस्तार से चर्चा की गई.

बता दें कि इस समीक्षा बैठक में कई विभाग के वरीय अधिकारी भी मौजूद रहे. जिन्होंने सीएम को जिले में कोरोना मरीजों को लेकर की जा रही तैयारियों के बारे में जानकारी दी. वहीं, इस मौके पर जिले के विधिव्यवस्था के बारे में भी सीएम को जानकारी दी गई.

प्रवासी मजदूरों के आगम को लेकर की जा रही तैयारी
इसके अलावे जिलाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा ने जिले में प्रवासी मजदूरों के आगम को लेकर की जा रही तैयारियों के बारे में मुख्यमंत्री को अवगत करवाया. साथ ही उन्होंने ने जिले में गरीब लोगों के बीच राशन वितरण और लाॉकडाउन का पालन करवाने का आश्वासन दिया.

मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी और वरीय अधिकारियों के साथ वीडियों कांफ्रेंसिंग कर ली जानकारी

अधिकारियों को दिए गए कई दिशा-निर्देश

बताया जा रहा है कि सीएम वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हरेक जिले के जिलाधिकारियों से संपर्क में रहते हैं और उन जिलों में कोरोना मरीजों को लेकर क्या कुछ तैयारी की जाती है, इसका जायजा लेते रहते हैं. वहीं, इस बैठक में सीएम ने कोरोना को लेकर अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details