बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हे छठी मईया : उगते सूर्य के अर्घ्य के साथ संपन्न हुआ लोक आस्था का महापर्व

कोरोना वायरस के संक्रमण और लॉक डाउन के कारण इस साल त्योहार का रंग भी फीका हो गया. प्रशासन ने लोगों के घाट जाने पर रोक लगा दी. जिसके बाद लोगों की अपने घर की छतों और बरामदे में सूर्य की आराधना की.

उगते सूर्य को दिया गया अर्घ्य
उगते सूर्य को दिया गया अर्घ्य

By

Published : Mar 31, 2020, 1:23 PM IST

सीतामढ़ी: मंगलवार को चैती छठ का आखिरी दिन रहा. इस दौरान लोग अपने घरों की छतों और बरामदे में उगते सूरज को अर्घ्य देते नजर आए. उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही लोक आस्था के महापर्व चैती छठ का समापन हो गया है.

इस साल चैती छठ पर्व पर कोरोना वायरस और लॉक डाउन का ग्रहण नजर आया. व्रतियों ने संक्रमण और लॉक डाउन के भय से अपने घरों पर ही भगवान भास्कर की आराधना की. व्रतियों ने कहा कि उन्होंने भगवान से प्रार्थना की है कि जल्द ही इस वैश्विक बीमारी से लोगों को निजात मिल जाए.

बिहार में कोरोना के 16 पॉजिटिव मामले

दिनों दिन कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों और मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में अब तक 16 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिसमें से 1 की मौत हो गई है. वहीं, अन्य सभी को आइसोलेशन में रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details