बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतमढ़ी: पूर्व सांसद अर्जुन राय ने विकास कार्यों को लेकर जनप्रतिनिधियों पर लगाया आरोप - सीतमढ़ी में 6 सालों से विकास कार्य ठप

सीतमढ़ी में 6 सालों से विकास कार्य ठप है पूर्व सांसद अर्जुन राय ने जिले के सांसद और विधायकों पर सवाल उठाए है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के बाद जिले में जन जागरण अभियान चला जाएगा.

sitamarhi
पूर्व सांसद अर्जुन राय

By

Published : Aug 17, 2020, 6:59 PM IST

सीतामढ़ी: सोमवार को पूर्व सांसद अर्जुन राय ने औद्योगिक क्षेत्र स्थित अपने आवास पर प्रेस वार्ता कर जिले के विधायक और सांसद पर सवाल खड़ा किया है. उन्होंंने कहा कि जिले के जनप्रतिनिधि विकास को लेकर गंभीर नहीं दिख रही है. पूर्व सांसद ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में जो योजनाएं स्वीकृत करवायी थी, विगत 6 सालों के बाद भी वह योजनाएं अब तक पूरी नहीं हुई है.

विकास को लेकर जिले के सांसद गंभीर नहीं

पूर्व सांसद ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि जिले के विकास को लेकर सांसद गंभीर नहीं हैं. उन्होंने कहा कि उनके बाद जनता ने दो अन्य सांसदों को चुना. इसके बावजूद 6 साल का कार्यकाल बीत जाने के बाद भी उनके द्वारा स्वीकृत कराए गए बैराज योजना सहित अन्य योजनाए अभी तक कंप्लीट नहीं हुआ है. जबकि, केंद्र सरकार ने योजनाओं को स्वीकृत कर योजनाओं में हजारों-करोड़ों राशि दे चुकी है. वहीं उनके कार्यकाल में योजनाओं का शिलान्यास कर कार्य शुरू कर दिया गया था. बावजूद इसके छह साल बीत जाने के बाद भी अब तक योजना जस के तस हैं.

पूर्व सांसद आर्जुव राय ने आरोप लगाया.

पूर्व सांसद चलाएंगे जन जागरण अभियान

पूर्व सांसद अर्जुन राय ने कहा कि जिले के विकास को लेकर वह कोरोना के बाद जिले में जन जागरण अभियान चलाएंगे. इस अभियान के तहत जनता तैयार हो जाएगी तो वहीं से जन आंदोलन चलाया जाएगा. मौके पर युवा राजद के वरीय महासचिव मोहम्मद जलालुद्दीन खान सहित कई नेता मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details